विराट कोहली भारतीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले कप्तान बने, Dhoni का तोड़ दिया रिकॉर्ड

Virat Kohli out on duck against England in first test of first innings भारत के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए। वो गोल्डन डक का शिकार हुए और धौनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:24 PM (IST)
विराट कोहली भारतीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले कप्तान बने, Dhoni का तोड़ दिया रिकॉर्ड
कप्तान कोहली ने शून्य पर आउट होने के मामले में रिकॉर्ड बना डाला (एपी फोटो)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बेहद निराश किया। उम्मीद की जा रही थी कि, विराट कोहली पहली पारी में कुछ खास करेंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। उन्हें जेम्स एंडरसन ने क्रीज पर ठीक से पांव भी नहीं टिकाने दिया और वो अपनी पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। एंडरसन की गेंद पर विराट कोहली को जोस बटलर ने विकेट के पीछे लपक लिया और वो गोल्डन डक का शिकार होकर पवेलियन वापस लौटे। इस टेस्ट सीरीज में विराट बनाम एंडरसन की भी बात चल रही थी, जिसमें फिलहाल एंडरसन ने बाजी मार ली। वहीं विराट कोहली ने शून्य पर आउट होकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धौनी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। 

कोहली टेस्ट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान बने

भारतीय टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा बार डक (शून्य) पर आउट होने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धौनी थे। अब विराट कोहली ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है और पहले नंबर पर आ गए हैं। विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में नौवीं बार बतौर कप्तान शून्य पर आउट हुए। महेंद्र सिंह धौनी आठ बार ऐसा कर चुके थे। अब धौनी से आगे कोहली निकल गए हैं। वहीं इस मामले में नवाब पटौदी तीसरे नंबर पर हैं जो बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सात बार शून्य पर आउट हुए थे तो वहीं कपिल देव के साथ छह बार ऐसा हुआ था। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तानः

9 - विराट कोहली

8 - MS Dhoni

7 - नवाब पटौदी

6 - कपिल देव

भारत की तरफ से तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले कप्तान

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले कप्तान विराट कोहली बन गए हैं तो वहीं वनडे क्रिकेट में सौरव गांगुली सबसे ज्यादा यानी 9 बार गोल्डन डक पर आउट हुए थे। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार विराट कोहली ही डक पर आउट हुए हैं। वो तीन बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में गोल्डन डक हुए हैं। 

टेस्ट क्रिकेट- विराट कोहली (9 बार)

वनडे - सौरव गांगुली (9 बार)

टी20 - विराट कोहली (3 बार)

साल 2021 में विराट कोहली चौथी बार बतौर कप्तान इंटनेशनल क्रिकेट में शू्न्य पर आउट हुए। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया जो अब तक तीन बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। साल 2011 में वो चार बार शून्य पर आउट हुए थे जबकि साल 2017 में वो पांच बार शून्य पर आउट हुए थे। 

chat bot
आपका साथी