विराट कोहली ने IPL में रचा इतिहास, 6000 रन के आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज बने

IPL 2021 के 16वें लीग मैच में विराट कोहली ने नाबाद 72 रन की पारी खेली और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। उन्होंने देवदत्त पडीक्कल के साथ मिलकर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई और ये आरसीबी की लगातार चौथी जीत रही।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 11:15 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:34 AM (IST)
विराट कोहली ने IPL में रचा इतिहास, 6000 रन के आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज बने
विराट कोहली ने आइपीेएल में 6000 रन पूरे किए (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। Virat Kohi completed 6000 runs in IPL: आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ नाबाद 72 रन की पारी खेली और अपने साथी ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल के साथ मिलकर इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया। विराट कोहली अपनी इस पारी के बाद आइपीएल में इतिहास रच दिया। वो इस लीग में 6000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने साथ ही साथ वो फिलहाल आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। 

विराट कोहली ने छूआ 6000 रन का आंकड़ा

आरसीबी के कप्तान कोहली ने राजस्थान के खिलाफ 47 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के व 6 चौकों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए और आइपीेएल में अपने रन के आंकड़े को 6000 के पार पहुंचा दिया। वो इस लीग में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। 

आइपीएल में 1000 से 6000 रन तक सबसे पहले पहुंचने वाले बल्लेबाज-

1000 रन- एडम गिलक्रिस्ट

2000 रन- सुरेश रैना

3000 रन सुरेश रैना

4000 रन- विराट कोहली

5000 रन- सुरेश रैना

6000 रन- विराट कोहली

विराट के नाम आइपीएल में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस लीग में उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 196 मैचों में 130,69 की स्ट्राइक रेट से 6021 रन बनाए हैं। उनके नाम पर 5 शतक और 40  अर्धशतक दर्ज हैं। विराट कोहली ने इस लीग में बतौर कप्तान चेज करते हुए अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए। विराट कोहली ने आइपीएल में चेज करते हुए 18वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। इसके अलावा उन्होंने आइपीएल में राजस्थान के खिलाफ अपने 500 रन भी पूरे कर लिए। इस मैच में विराट कोहली ने देवदत्त पडीक्कल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी भी की जो इस लीग में आरसीबी के लिए पहले विकेट से लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप साबित हुई। 

chat bot
आपका साथी