तीन बार अंपायर ने आउट दिया न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज को, लेकिन हर बार पलट गया उनका फैसला

न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज टाम लाथम ने मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 165 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान वो भारतीय गेंदबाजों द्वारा तीन बार आउट किए गए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 08:11 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 08:11 PM (IST)
तीन बार अंपायर ने आउट दिया न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज को, लेकिन हर बार पलट गया उनका फैसला
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज टाम लाथम (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। कानपुर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में भारत के लिए बेहद ठोस शुरुआत की और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इस टीम ने 129 रन बना लिए थे। भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे और इसके जवाब में ये शुरुआत बेहद शानदार कही जाएगी। न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने बेहतरीन पारी खेलते हुए नाबाद अर्धशतक लगाए और टीम के लिए शानदार काम किया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टाम लाथम नाबाद 50 रन जबकि विल यंग नाबाद 75 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

टाम लाथम तीन बार हुए आउट लेकिन हर बार बच गए

न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज टाम लाथम ने मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 165 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान वो भारतीय गेंदबाजों द्वारा तीन बार आउट किए गए और अंपायर ने हर बार उन्हें आउट करार दिया, लेकिन उन्होंने तीनों बार लाथम अपनी समझदारी से इन फैसलों को पलटने में कामयाब रहे और नाट आउट रहे। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में ये दूसरी बार हुआ जब बल्लेबाज तीन बार आउट हुआ, लेकिन इस फैसले को पलट दिया गया। इससे पहले साल 2016-17 में बांग्लादेश में मोइन अली के साथ ऐसा हुआ था और अब टाम लाथम के साथ ऐसा हुआ। 

टाम लाथम ने विल यंग के साथ की नाबाद शतकीय साझेदारी

टाम लाथम ने अपने साथी ओपनर बल्लेबाज विल यंग के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए दूसरे दिन नाबाद 129 रन की साझेदारी की। विल यंग ने भी 180 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज कोशिश करते रहे, लेकिन वो एक भी कीवी बल्लेबाज को आउट करने में सफल नहीं हो पाए। टीम इंडिया इस मैच में तीन स्पिनर आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल तो वहीं दो तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उमेश यादव के साथ मैदान पर उतरी है। 

chat bot
आपका साथी