वर्ल्ड कप, T20WC, चैंपियंस ट्रॉफी व वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 6 जड़े हैं इन बल्लेबाजों ने, लिस्ट में एक भारतीय

आइसीसी के टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज ये हैं। इस लिस्ट में एक भारतीय बल्लेबाज भी हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 08:48 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 08:58 PM (IST)
वर्ल्ड कप, T20WC, चैंपियंस ट्रॉफी व वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 6 जड़े हैं इन बल्लेबाजों ने, लिस्ट में एक भारतीय
वर्ल्ड कप, T20WC, चैंपियंस ट्रॉफी व वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 6 जड़े हैं इन बल्लेबाजों ने, लिस्ट में एक भारतीय

नई दिल्ली, जेएनएन। वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास में तूफानी बल्लेबाजों को कोई कमी नहीं रही है जिन्होंने अपने खेल से तमाम क्रिकेट फैंस का दिल जीता, लेकिन इनमें से कई नाम तो धूमिल हो गए पर कुछेक ने अपना नाम गोल्डन अक्षरों में लिखा। आम मैचों में प्रदर्शन करना और वहीं आइसीसी के टूर्नामेंट में प्रदर्शन करना एक अलग बात होती है।

क्रिकेटर चाहे कोई भी हो वो चाहता है कि वो अपने देश के लिए आइसीसी के टूर्मामेंट्स में खेले और प्रदर्शन करे, पर सबके साथ ऐसा नहीं हो पाता। आइसीसी के टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व करना और उसके बाद प्रदर्शन करना किसी भी क्रिकेटर के लिए गर्व का विषय होता है और अगर उसमें भी किसी के नाम कुछ खास रिकॉर्ड दर्ज हों तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। 

आइसीसी के चार टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले अलग-अलग बल्लेबाज हैं। वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर है। गेल ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 49 छक्के लगाए हैं और पहले स्थान पर मौजूद हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो इसमें भी क्रिस गेल का ही जलवा रहा है और वो यहां भी बाजी मारते दिख रहे हैं। गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कुल 60 छक्के लगाकर पहले स्थान पर मौजूद हैं। 

वहीं बात अगर चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की हो तो यहां पर बाजी मारी है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने। गांगुली ने आइसीसी के इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 छक्के लगाए थे। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अब तक बेन स्टोक्स के नाम पर है। स्टोक्स ने आइसीसी के इस टूर्नामेंट में अब तक 21 छक्के लगाए हैं और पहले स्थान पर हैं। 

आइसीसी के टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज-

वनडे वर्ल्ड कप - क्रिस गेल (49)

चैंपियंस ट्रॉफी - सौरव गांगुली (17)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप - बेन स्टोक्स (21)

टी20 वर्ल्ड कप - क्रिस गेल (60)

chat bot
आपका साथी