पिंक बॉल से अब तक खेले गए हैं 11 टेस्ट, जानिए कब किस टीम ने मारी है बाजी

History Of Pink Ball Cricket टेस्ट क्रिकेट का इतिहास सदियों पुराना है लेकिन पिंक बॉल से टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत को अभी दशक भी नहीं बीता है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 02:33 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 09:20 PM (IST)
पिंक बॉल से अब तक खेले गए हैं 11 टेस्ट, जानिए कब किस टीम ने मारी है बाजी
पिंक बॉल से अब तक खेले गए हैं 11 टेस्ट, जानिए कब किस टीम ने मारी है बाजी

नई दिल्ली, जेएनएन। History Of Pink Ball Cricket: टेस्ट क्रिकेट का इतिहास सदियों पुराना है, लेकिन पिंक बॉल से टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत को अभी दशक भी नहीं बीता है। साल 2015, नवंबर का महीना, ऑस्ट्रेलिया का समर सीजन, मेजबान कंगारू टीम और न्यूजीलैंड की टीम ने गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेला। मैच तीन दिन में खत्म हो गया, लेकिन गुलाबी गेंद से एकाध मैच शुरू होनी की परंपरा बन गई। इसी कड़ी में अब भारत भी जुड़ने जा रहा है।

दरअसल, भारत में टेस्ट क्रिकेट में पिंक बॉल डेब्यू करने जा रही है। 22 नवंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पहली बार गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने उतरेंगी। ऐसे में भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के लिए ये अलग अनुभव होगा। परेशान करने वाली बात ये है कि गुलाबी गेंद से अब तक हुए कुल 11 मैचों में से आधे से ज्यादा मैच पांच दिन तक नहीं खिंच पाए हैं।

अब गुलाबी गेंद से होगा 12वां टेस्ट

भारत और बांग्लादेश के बीच गुलाबी गेंद से 12वां टेस्ट मैच होगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीमें पिंक बॉल से टेस्ट क्रिकेट खेल चुकी हैं। अब तक खेले गए 11 में से 6 मैच पांच दिन तक नहीं चल सके हैं। यहां तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच तीन दिन में खत्म हो गया था। कई टीमों का तो बुरा हाल हुआ है।

इसी साल जनवरी में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के मैदान पर गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को तीन दिन में पारी और 40 रनों से मात दे दी थी। ऐसे में पहली बार गुलाबी गेंद का सामना करने जा रहीं भारत और बांग्लादेश की टीम के साथ भी ऐसा ही कुछ होने की संभावना है। हालांकि, भारतीय टीम के पास अनुभव है, लेकिन बांग्लादेश नौवें नंबर की सबसे कमजोर टीम है, जिसके पास न तो अच्छे गेंदबाज हैं और न ही बल्लेबाज जो 5 दिन भारतीय लड़ाकों का मुकाबला कर सकें। 

अब तक गुलाबी गेंद से खेले गए हैं इतने टेस्ट

27-29 नवंबर 2015 - ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट से जीता

13-17 अक्टूबर 2016 - पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, दुबई, पाकिस्तान 56 रन से जीता

24-27 नवंबर 2016 - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता

15-19 दिसंबर 2016 - ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलिया 39 रन से जीता

17-19 अगस्त 2017 - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, बर्मिघम, इंग्लैंड पारी और 209 रन से जीता

6--10 अक्टूबर 2017 - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, दुबई, श्रीलंका 68 रन से जीता

2-6 दिसंबर 2017 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया 120 रन से जीता

26-27 दिसंबर 2017 - दक्षिण अफ्रीका बनाम जिंबाब्वे, पोर्ट एलिजाबेथ, दक्षिण अफ्रीका पारी और 120 रन से जीता

22-26 मार्च 2018 - न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, ऑकलैंड, न्यूजीलैंड पारी और 49 रन से जीता

23-26 जून 2018 - श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, श्रीलंका 4 विकेट से जीता

24-26 जनवरी 2019 - श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलिया पारी और 40 रन से जीता

chat bot
आपका साथी