The Ashes: पैट कमिंस ने 2019 में की थी जबरदस्त गेंदबाजी, अंग्रेजों के छुड़ा दिए थे छक्के

एशेज 2019 में कमिंस ने किसी भी मैच की एक पारी में पांच विकेट नहीं लिए थे इसके बावजूद वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 211 ओवर गेंदबाजी करते हुए 19.63 की औसत से कुल 29 विकेट हासिल किए थे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:12 PM (IST)
The Ashes: पैट कमिंस ने 2019 में की थी जबरदस्त गेंदबाजी, अंग्रेजों के छुड़ा दिए थे छक्के
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। एशेज टेस्ट सीरीज सीजन 2021-22 के लिए इंग्लैंड व आस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें एक बार फिर से तैयार हैं। दोनों टीमें फिर से इस खिताब पर कब्जा करने के लिए एड़ी-चोटी की जोर लगाते हुए नजर आएंगे। अब तक दोनों देशों के बीच 71 बार ये टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है जिसमें 33 बार आस्ट्रेलिया को जीत मिली है तो वहीं इंग्लैंड ने 32 बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। वहीं 6 बार ये सीरीज ड्रा रही है जिसमें साल 2019 में खेली गई सीरीज भी शामिल है। साल 2019 में पैट कमिंस की जबरदस्त गेंदबाजी के बावजूद इंग्लैंड की टीम ये सीरीज ड्रा कराने में सफल रही थी। 

एशेज 2019 में पैट कमिंस ने किसी भी मैच की एक पारी में पांच विकेट नहीं लिए थे इसके बावजूद वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 211 ओवर गेंदबाजी करते हुए 19.63 की औसत से कुल 29 विकेट हासिल किए थे। इस साल उन्होंने एक एशेज टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का रिकार्ड बनाया था और ग्लेन मैकग्रा का रिकार्ड तोड़ा था जिन्होंने एशेज 2006-07 में कुल 209.1 ओवर फेंके थे। यही नहीं पैट कमिंस ने इस वर्ष 42 साल पुराना वेन क्लार्क का रिकार्ड तोड़ने में भी कामयाबी हासिल की थी और बिना 5 विकेट हाल लिए 29 विकेट चटकाए थे और एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे। 

अब एक बार फिर से पैट कमिंस क्या इस  बार अपना ही रिकार्ड तोड़ने में कामयाब होंगे और 29 से ज्यादा विकेट लेंगे या नहीं इस पर सबकी निगाहें लगी रहेंगी। कमिंस ने आस्ट्रेलिया के लिए अब तक आस्ट्रेलिया के लिए 34 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 164 विकेट लिए हैं। इसमें उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल पांच बार किया है जबकि एक मैच में 10 विकेट लेने का कमाल अब तक सिर्फ एक बार किया है। आपको बता दें कि एशेज 2021-22 का प्रसारण 8 दिसंबर से सोनी सिक्स (इंग्लिश), सोनी टेन 3 (हिंदी) और सेनी टेन 4 (तमिल व तेलुगु) में किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी