IPL में विकेट चटकाने वाले इन गेंदबाजों को BCCI ने दिया इनाम, जा सकते हैं इंग्लैंड

इंग्लैंड जाने वाली टेस्ट टीम का चयन शुक्रवार को चयनकर्ताओं ने की जिसमें 20 खिलाड़ियों को मौका दिया। इसी के साथ स्टैंडबाई पर दो ऐसे गेंदबाज का नाम भी शामिल किया है जिसने हालिया इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार गेंदबाज की।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:48 PM (IST)
IPL में विकेट चटकाने वाले इन गेंदबाजों को BCCI ने दिया इनाम, जा सकते हैं इंग्लैंड
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज आवेश खान आरसीबी के कप्तान विराट से ऑटोग्राफ लेते

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलना है। इसके बाद टीम मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेगी। इंग्लैंड जाने वाली टेस्ट टीम का चयन शुक्रवार को चयनकर्ताओं ने की जिसमें 20 खिलाड़ियों को मौका दिया। इसी के साथ स्टैंडबाई पर दो ऐसे गेंदबाज का नाम भी शामिल किया है जिसने हालिया इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार गेंदबाज की।

कोरोना महामारी फैलने की वजह से हाल ही में स्थगित किए गए आइपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम दो गेंदबाजों को मिला है। भारत की तरफ से हाल ही में डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान को स्टैंडबाई पर रखा गया है। कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से कृष्णा खेलते हैं जबकि आवेश दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हैं।

आवेश की शानदार गेंदबाजी

दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए इस सीजन में आवेश लाजवाब खेल दिखाया था। 8 मैच खेलते हुए इस गेंदबाज ने कुल 14 विकेट चटकाए। इस दौरान 32 रन देकर 3 विकेट उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।

प्रसिद्ध ने इंग्लैंड के खिलाफ किया डेब्यू

भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम के खिलाफ प्रसिद्ध ने डेब्यू करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। 3 मैचों की सीरीज में उन्होंने कुल 6 विकेट हासिल किए थे। जिसमें 54 रन देकर 4 विकेट उनका सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन रहा था। इस हालिया आइपीएल में भी उन्होंने 7 मैच में कुल 8 विकेट हासिल किए थे।

इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव 

केएल राहुल और रिद्धिमान साहा (चयन फिटनेस पर निर्भर)

स्टैंडबाई : अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नगवासवाला

chat bot
आपका साथी