पाकिस्तान के खिलाफ T20I में कोहली का रिकार्ड है तूफानी, 6 मैचों में 85 की औसत से बनाए हैं इतने रन

Virat Kohli T20 record against Pakistan पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में विराट कोहली का रिकार्ड काफी शानदार है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 6 मैचों में लगभग 85 की औसत से 250 से भी ज्यादा रन बनाए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:48 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 12:09 AM (IST)
पाकिस्तान के खिलाफ T20I में कोहली का रिकार्ड है तूफानी, 6 मैचों में 85 की औसत से बनाए हैं इतने रन
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और जाहिर है इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली पर सबकी नजरें टिकी होगी। बतौर बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन इन दिनों बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा है और उनकी कोशिश होगी कि पाकिस्तान के खिलाफ वो एक बड़ी पारी खेलें और टीम की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाएं। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन बिल्कुल पावर पैक्ड रहा है और एक बार फिर से अगर विराट पिछले मैचों की तरह से खेल जाते हैं तो पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन सकते हैं। 

टी20 इंटरनेशनल मैचों में विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

टी 20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कुल 6 मैच खेले हैं। छह मैचों की छह पारियों में 84.66 यानी लगभग 85 की औसत से 254 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने छह मैचों में 2 अर्धशतकीय पारी खेली है और उनका स्ट्राइक रेट 118.19 का रहा है। 

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन-

6 - मैच

6 - पारियां

254 - रन

84.66 - औसत

118.69 - स्ट्राइक रेट

78* - बेस्ट स्कोर

2 - अर्धशतक

विराट कोहली इस वक्त टीम इंडिया की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने 16 मैचों में 9 अर्धशतक की मदद से 777 रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 89 रन है। विराट कोहली भारत की तरफ से पिछले तीन टी20 वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का भी कमाल कर रहे हैं। साल 2012, 2014 और 2016 में उन्होंने ये कमाल किया था। साल 2012 में विराट कोहली ने 185 रन बनाए थे और पहले नंबर पर रहे थे तो हीं साल 2014 में 319 रन और साल 2016 में 273 रन बनाकर वो टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टाप पर रहे थे।

chat bot
आपका साथी