T20 world cup में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हैं इस बल्लेबाज के नाम, रोहित शर्मा हैं दूसरे नंबर पर

T20 world cup 2021 भारतीय टीम में वैसे तो एक से बढ़कर एक बल्लेबाज मौजूद हैं लेकिन सबसे ज्यादा जिम्मेदारी रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर बल्लेबाजों पर रहने वाली है। इनके रन बनाने का असर टीम के प्रदर्शन पर निश्चित तौर पर पड़ेगा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 03:02 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 03:02 PM (IST)
T20 world cup में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हैं इस बल्लेबाज के नाम, रोहित शर्मा हैं दूसरे नंबर पर
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में एक बार फिर से टीम इंडिया बतौर मजबूत दावेदार अपनी दावेदारी पेश करने उतरेगी। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो दूसरी बार खिताब अपने नाम करे, लेकिन इसके लिए टीम को कड़ी चुनौतियों का सामना करना होगा। टीम में वैसे तो एक से बढ़कर एक बल्लेबाज मौजूद हैं, लेकिन सबसे ज्यादा जिम्मेदारी रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर बल्लेबाजों पर रहने वाली है। इनके रन बनाने का असर टीम के प्रदर्शन पर निश्चित तौर पर पड़ेगा और इन दोनों खिलाड़ियों में से विराट कोहली भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का मामले में पहले नंबर पर हैं तो वहीं रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। 

भारत के लिए कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड कप्तान विराट कोहली के नाम पर दर्ज है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कुल 16 मैचों की 16 पारियों में 86.33 की जबरदस्त औसत से 777 रन बनाए हैं। इन मैचों में उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 89 रन रहा है। वहीं इस मामले में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक भारत के लिए खेलते हुए 28 मैचों में 39.58 की औसत से 673 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 79 रन है। 

भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर युवराज सिंह हैं जिन्होंने 31 मैचों में 23.72 की औसत से 593 रन बनाए थे और उनकी बेस्ट पारी 70 रन की रही है। वहीं इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी चौथे स्थान पर हैं और उन्होंने 33 मैचों में 35.26 की औसत से 529 रन बनाए थे और उनकी बेस्ट पारी 45 रन की थी। पांचवें नंबर पर गौतम गंभीर हैं जिन्होंने 21 मैचों में 26.20 की औसत से 524 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 75 रन था। 

chat bot
आपका साथी