पिछले छह T20 वर्ल्ड कप के तीन सीजन में भारत के लिए इस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Most runs for India in T20WC टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन यानी साल 2007 में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल गौतम गंभीर ने किया था। धौनी की कप्तानी में भारत ने इस सीजन में खिताब जीता था और गंभीर ने इस संस्करण में 227 रन बनाए थे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 03:05 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:22 PM (IST)
पिछले छह T20 वर्ल्ड कप के तीन सीजन में भारत के लिए इस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
कप्तान कोहली के साथ अन्य भारतीय खिलाड़ी (फोटो-एएनआई)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Most runs for India in T20WC: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर से करेगी। भारतीय टीम ने पिछले छह सीजन में अब तक सिर्फ एक बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है और एक बार फिर से सातवें सीजन में टीम की कोशिश रहेगी कि वो टाइटल जीतकर एक बड़ी कामयाबी अपने नाम करें। भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप से इस सीजन में कौन बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने में कमायाब रहेगा इसका पता कुछ समय बाद लगेगा, लेकिन इस टीम के लिए पिछले छह सीजन में से तीन सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहे हैं। 

कोहली लगातार कर रहे हैं कमाल

विराट कोहली भारत के लिए लगातार पिछले तीन सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। वो टी20 वर्ल्ड कप 2012, 2014 और 2016 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं। भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन यानी साल 2007 में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल गौतम गंभीर ने किया था। धौनी की कप्तानी में भारत ने इस सीजन में खिताब भी जीता था और गंभीर ने इस संस्करण में 227 रन बनाए थे। वहीं साल 2009 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 153 रन बनाए थे। 

इसके बाद साल 2010 में सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए आइसीसी के इस इवेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी और कुल 219 रन बनाए थे। साल 2012 में विराट कोहली ने 185 रन बनाए थे और पहले नंबर पर रहे थे तो हीं साल 2014 में 319 रन और साल 2016 में 273 रन बनाकर वो टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टाप पर रहे थे। 

भारत के लिए पिछले छह टी20 वर्ल्ड कप के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

2007 - गौतम गंभीर (227)

2009 - युवराज सिंह (153)

2010 - सुरेश रैना (219)

2012 - विराट कोहली (185)

2014 - विराट कोहली (319)

2016 - विराट कोहली (273)

chat bot
आपका साथी