T20 world cup में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में इन खिलाड़ियों ने जीते हैं 'प्लेयर आफ द मैच' का खिताब

साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप के लीग मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मो. आसिफ ने ये खिताब अपने नाम किया था तो वहीं इसी साल फाइनल मैच में इरफान पठान ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर ये सम्मान जीतने में कामयाबी हासिल की थी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:17 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:17 PM (IST)
T20 world cup में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में इन खिलाड़ियों ने जीते हैं 'प्लेयर आफ द मैच' का खिताब
T20WC में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ दो बार प्लेयर आफ द मैच का खिताब जीता है (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। India vs Pakistan T20 world cup 2021: भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अहम मुकाबले में दुबई में भिड़ने जा रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में ये छठा मौका है जब ये दोनों टीम एक-दूसरे को चुनौती देते हुए नजर आएंगे। इससे पहले दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबले हो चुके हैं जिसमें से पांचों के पाचों मैच भारत के पक्ष में रहे हैं। इनमें से चार बार भारतीय खिलाड़ी तो एक बार पाकिस्तान के खिलाड़ी ने प्लेयर आफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है। आइए आपको बताते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले में ये अहम खिताब अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अपने नाम किए हैं। 

विराट कोहली ने दो बार जीते हैं प्लेयर आफ द मैच का खिताब

साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप के लीग मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मो. आसिफ ने ये खिताब अपने नाम किया था तो वहीं इसी साल फाइनल मैच में इरफान पठान ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर ये सम्मान जीतने में कामयाबी हासिल की थी। इसके बाद साल 2012 में विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर प्लेयर आफ द मैच का खिताब जीता था। साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ये खिताब जीता था और वहीं साल 2016 में एक बार फिर से विराट कोहली ने अपनी नाबाद पारी के दम पर ये कामयाबी अपने नाम की थी। विराट कोहली पिछले तीन टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक नाट आउट रहे हैं और वो इस टीम के खिलाफ भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। 

भारत-पाकिस्तान मुकाबले में प्लेयर आफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी

2007 – मो. आसिफ

2007 – इरफान पठान

2012 – विराट कोहली

2014 – अमित मिश्रा

2016 – विराट कोहली

chat bot
आपका साथी