भारत की तरफ से T20 world cup में एकमात्र शतक है सुरेश रैना के नाम, 2010 में इस देश के खिलाफ खेली थी यह पारी

T20 world cup 2021 सुरेश रैना ने टी20 वर्ल्ड कप 2010 के दौरान 2 मई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था। उन्होंने अपनी इस पारी में 60 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए थे और अपनी पारी के दौरान 5 छक्के व 9 चौके जड़े थे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:02 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:47 PM (IST)
भारत की तरफ से T20 world cup में एकमात्र शतक है सुरेश रैना के नाम, 2010 में इस देश के खिलाफ खेली थी यह पारी
टी20 वर्ल्ड कप में रैना शतक लगा चुके हैं (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 फार्मेट में शतक लगाना आसान नहीं होता और बात जब टी20 वर्ल्ड कप की हो तो इतने बड़े मंच पर ऐसा कमाल करना हर किसी के वश की बात नहीं है। अब तक कुल 6 बार टी20 विश्व कप का आयोजन किया जा चुका है और भारत की तरफ से इस इवेंट में सिर्फ सुरेश रैना ने ही शतक लगाने का कमाल किया है। साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने भारत की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद से फिर कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज ऐसा कमाल नहीं कर पाया है। 

रैना ने खेली थी 60 गेंदों पर 101 रन की पारी

सुरेश रैना ने टी20 वर्ल्ड कप 2010 के दौरान 2 मई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था। उन्होंने अपनी इस पारी में 60 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए थे और अपनी पारी के दौरान 5 छक्के व 9 चौके जड़े थे। उनका स्ट्राइक रेट 168.33 का रहा था। इस मैच में भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए थे। भारत की तरफ से पहली पारी में युवराज सिंह ने 30 गेंदों पर 37 रन बनाए थे तो वहीं कप्तान धौनी ने 6 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए थे। 

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 187 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन ही बना सकी और उसे 14 रन से हार मिली। भारत के लिए दूसरी पारी में यूसुफ पठान ने तीन जबकि हरभजन सिंह, आशीष नेहरा व रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए थे। साउथ अफ्रीका की तरफ से जैक कैलिस ने 73 रन की शानदार पारी खेली थी तो वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ ने 28 गेंदों पर 36 रन बनाए थे तो वहीं एबी डिविलियर्स ने 15 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली थी। 

chat bot
आपका साथी