T20 WC में सबसे ज्यादा विकेट भारत के लिए लेने वाले गेंदबाज हैं आर अश्विन, इस बार हैं टीम का हिस्सा

T20 world cup 2021 अगर हम बात अश्विन के टी20 वर्ल्ड कप में अब तक प्रदर्शन की करें तो उसमें वो बेहतरीन नजर आते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में आर अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 05:59 PM (IST)
T20 WC में सबसे ज्यादा विकेट भारत के लिए लेने वाले गेंदबाज हैं आर अश्विन, इस बार हैं टीम का हिस्सा
टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए जब टीम इंडिया की घोषणा की गई तो उसमें एक नाम आर अश्विन का भी था। अश्विन का 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाना एक चौंकाने वाला फैसला था क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा था कि जो खिलाड़ी पिछले चार साल से भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं है वो एकदम से टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाएगा। हालांकि अश्विन को टीम में शामिल किए जाने के पीछे का तर्क देते हुए चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा कि, उन्हें उनके आइपीएल प्रदर्शन साथ ही वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में मौका दिया गया है क्योंकि यूएई में टीम को एक आफ-स्पिनर की जरूरत पड़ेगी। 

आर अश्विन ने टी20 वर्ल्ड कप में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

दरअसल यूएई कि पिच पर अश्विन को काफी लाभ मिल सकता है और वो बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। वैसे अश्विन ने भारत के लिए आखिरी टी20 वर्ल्ड कप साल 2016 में खेला था। इसके बाद उन्हें फिर से मौका मिल गया। अब अगर हम बात अश्विन के टी20 वर्ल्ड कप में अब तक प्रदर्शन की करें तो उसमें वो बेहतरीन नजर आते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में आर अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और उनके नाम कुल 20 विकेट दर्ज हैं। 

वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान हैं जिन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 16 विकेट लिए थे तो वहीं इरफान के साथ दूसरे नंबर पर 16 विकेट के साथ हरभजन सिंह भी मौजूद हैं। इनके अलावा 15 विकेट के साथ आशीष नेहरा तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। 

भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टाप 5 गेंदबाज-

20 - आर अश्विन 

16 - इरफान पठान

16 - हरभजन सिंह

15 - आशीष नेहरा

14 - आरपी सिंह

14 - रवींद्र जडेजा

chat bot
आपका साथी