T20WC में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड है इस बल्लेबाज के नाम, 58 गेंदों पर ठोके थे 123 रन

मैकुलम टी20 वर्ल्ड कप के पिछले छह सीजन में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। 2012 में उन्होंने ये पारी बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी। अपनी इस इनिंग में उन्होंने 58 गेंदों पर 123 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 छक्के व 11 चौके लगाए थे

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 04:01 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 04:01 PM (IST)
T20WC में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड है इस बल्लेबाज के नाम, 58 गेंदों पर ठोके थे 123 रन
न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत हो चुकी है और इस वक्त कप के पिछले छह सीजन में 7 बल्लेबाजों ने शतक लगाने में सफलता हासिल की है। हालांकि टी20 प्रारूप में शतक लगाना आसान होता नहीं है और इस सीजन में कौन बल्लेबाज ऐसा कर पाएगा इस पर सबकी निगाहें रहने वाली है। टी20 विश्व कप के पिछले छह सीजन की बात करें तो इसमें सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैुकलम के नाम पर दर्ज है। मैकुलम ने ये पारी साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी और तब से ये रिकार्ड कायम है। 

मैकुलम की 58 गेंदों पर 123 रन की पारी

मैकुलम टी20 वर्ल्ड कप के पिछले छह सीजन में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। साल 2012 में उन्होंने ये पारी बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी। अपनी इस इनिंग में उन्होंने 58 गेंदों पर 123 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 छक्के व 11 चौके लगाए थे यानी 108 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए ही जुटाए थे। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212.06 का रहा था। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन बनाए थे और उसे 59 रन से हार मिली थी। 

टी20 वर्ल्ड कप में मैकुलम से पहले क्रिस गेल के नाम पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड था और उन्होंने साल 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 57 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली थी और इस दौरान 10 छक्के व 7 चौके लगाए थे, लेकिन साल 2012 में मैकुलम ने गेल को पीछे छोड़ दिया और वो पहले नंबर पर आ गए। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का मामले में तीसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 116 रन की पारी खेली थी। 

टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले 8 बल्लेबाज-

ब्रैडन मैकुलम- 123 रन

क्रिस गेल- 117 रन

एलेक्स हेल्स- 116* रन

अहमद शहजाद- 111* रन

तमीम इकबाल- 103* रन

सुरेश रैना- 101 रन

क्रिस गेल- 100* रन

महेला जयवर्धने- 100 रन

chat bot
आपका साथी