फिंच ने T20I में फोर के मामले में तोड़ा रोहित का रिकार्ड तो 2500 रन बनाने वाले कोहली के बाद सबसे तेज बल्लेबाज बने

T20 world cup 2021 आरोन फिंच ने अपनी इस पारी के दम पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2500 रन पूरे किए। उन्होंने 78 पारियों में ये आंकड़ा पार किया और मार्टिन गप्टिल का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 83 पारियों में 2500 रन पूरे किए थे।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:52 PM (IST)
फिंच ने T20I में फोर के मामले में तोड़ा रोहित का रिकार्ड तो 2500 रन बनाने वाले कोहली के बाद सबसे तेज बल्लेबाज बने
आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान आरोन फिंच ने T20 world cup 2021 के 22वें मैच में श्रीलंका के खिलाफ 23 गेंदों पर 2 छक्के व 3 चौकों की मदद से तेज 37 रन की पारी खेली। उन्होंने पहले विकेट के लिए डेविड वार्नर के साथ मिलकर 70 रन की मजबूत साझेदारी टीम के लिए की। अपनी इस तेज पारी के दम पर उन्होंने कई रिकार्ड अपने नाम कर लिए। 

चौका लगाने के मामले में रोहित से आगे निकले फिंच

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आरोन फिंच चौका लगाने के मामले में रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं। रोहित के नाम पर कुल 252 चौके हैं जबकि अब फिंच के 253 चौके हो गए हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके पाल स्टारलिंग के नाम पर दर्ज है।

T20I में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टाप बल्लेबाज- 

295 - पाल स्टारलिंग

290 - विराट कोहली

259 - मार्टिन गप्टिल

253 - आरोन फिंच

252 - रोहित शर्मा

फिंच ने तोड़ा मार्टिन गप्टिल का रिकार्ड

आरोन फिंच ने अपनी इस पारी के दम पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2500 रन पूरे किए। उन्होंने 78 पारियों में ये आंकड़ा पार किया और मार्टिन गप्टिल का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 83 पारियों में 2500 रन पूरे किए थे। T20I में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिन्होंने 68 पारियों में ये कमाल किया था। 

T20I में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-

68 पारी- विराट कोहली 

78 पारी- आरोन फिंच 

83 पारी- मार्टिन गप्टिल

89 पारी- पाल स्टारलिंग 

92 पारी- रोहित शर्मा 

T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने का मामले में पांचवें नंबर पर पहुंचे फिंच

आरोन फिंच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का मामले में पांचवें स्थान पर आ गए हैं। इस वक्त पहले नंबर पर विराट कोहली हैं तो दूसरे नंबर पर गप्टिल हैं। 

T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-

3216 - विराट कोहली

2956 - मार्टिन गप्टिल

2864 - रोहित शर्मा

2570 - पाल स्टारलिंग

2510 - आरोन फिंच

chat bot
आपका साथी