शिखर धवन ने बेहद खराब रिकार्ड किया अपने नाम, IPL में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले बल्लेबाज बने

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आइपीएल 2021 के 46वें मुकाबले में शिखर धवन अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए और अपना विकेट जल्द ही गंवा दिया। 8 रन पर रन आउट होकर धवन के एक खराब रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 06:28 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 07:12 PM (IST)
शिखर धवन ने बेहद खराब रिकार्ड किया अपने नाम, IPL में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले बल्लेबाज बने
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद शिखर धवन का बल्ला मुंबई इंडियंस के खिलाफ नहीं चला। वो 7 गेंदों का सामना करते हुए 8 रन बनाकर रन आउट हो गए। धवन को इस मैच में मुंबई के खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने रन आउट किया। शिखर धवन इस मैच में रन आउट होने के बाद आइपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले खिलाड़ी भी बन गए। 

शिखर धवन का शर्मनाक रिकार्ड

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आइपीएल 2021 के 46वें मुकाबले में शिखर धवन अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए और अपना विकेट जल्द ही गंवा दिया। 8 रन पर रन आउट होकर धवन के एक खराब रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया। आइपीएल में ये 16वां मौका था जब वो रन आउट होकर पवेलियन लौटे। आइपीएल में वो अब सबसे ज्यादा बार रन आउट होने के मामले में गौतम गंभीर की बराबरी पर आ गए। गंभीर भी इस लीग में कुल 16 बार रन आउट हुए थे यानी अब गंभीर और धवन आइपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। इस लीग में सबसे ज्यादा बार आउट होने के मामले में दूसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं जो 15 बार रन आउट हो चुके हैं तो वहीं एबी और अंबाती रायुडू 13-13 बार रन आउट होकर तीसरे स्थान पर हैं। 

आइपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले बल्लेबाज-

16 - शिखर धवन

16 - गौतम गंभीर

15 - सुरेश रैना

13 - एबी डिविलियर्स

13 - अंबाती रायुडू

धवन का आइपीएल करियर

शिखर धवन के आइपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस लीग में अभी तक 188 मैच खेले हैं। 188 मैचों में उन्होंने 34.71 की औसत से 5658 रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट 127.12 का रहा है। धवन का बेस्ट स्कोर 102 रन है और उन्होंने अब तक दो शतक व 44 अर्धशतक जड़े हैं। धवन ने इस लीग में अब तक 646 चौके जड़े हैं और सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं तो वहीं उन्होंने 118 छक्के भी लगाए हैं। 

chat bot
आपका साथी