शतक लगाने के साथ-साथ गब्बर ने रोहित के साथ मिलकर बना दिए कई दिलचस्प रिकॉर्ड्स

पाकिस्तान के खिलाफ धवन ने शानदार शतक लगाया और रोहित के साथ मिलकर कई रिकॉर्ड्स भी बनाए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:26 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 05:49 PM (IST)
शतक लगाने के साथ-साथ गब्बर ने रोहित के साथ मिलकर बना दिए कई दिलचस्प रिकॉर्ड्स
शतक लगाने के साथ-साथ गब्बर ने रोहित के साथ मिलकर बना दिए कई दिलचस्प रिकॉर्ड्स

नई दिल्ली, जेएनएन। एशिया कप में शिखर धवन के बल्ले का धमाल जारी है। सुपर फोर मैच में पाकिस्तान के खिलाफ धवन का बल्ला फिर से गरजा और उन्होंने शतक लगा दिया। धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया वहीं ये उनका 15 वां शतक था। इस मैच में रोहित ने भी शतक लगाया और इन दोनों बल्लेबाजों ने कई कमाल के रिकॉर्ड्स बना दिए। 

धवन के करियर का 15वां शतक

भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 15वां शतक पूरा किया। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में ये उनका पहला शतक था। धवन ने अपना शतक 95 गेंदों पर लगाया। धवन ने अपना शतक शानदार चौके के साथ पूरा किया। धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 100 गेंदों पर 114 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 114.00 का रहा। धवन ने अपने वनडे करियर का 15वां शतक अपनी 108वीं पारी में लगाया। वनडे में सबसे कम पारियों में अपना 15वां शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज हाशिम अमला हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन बल्लेबाजों पर जिन्होंने वनडे में सबसे कम पारियों में अपने करियर का 15वां शतक लगाया। 

हाशिम अमला- 86 पारी

विराट कोहली- 106 पारी

शिखर धवन- 108 पारी

सईद अनवर- 143 पारी

सौरव गांगुली- 144 पारी

क्रिस गेल व एबी डिविलियर्स- 147 पारी

ओपनर के तौर पर धवन और रोहित के बीच पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी

शिखर धवन और रोहित शर्मा ने इस मैच में भारतीय ओपनर के तौर पर पहले विकेट से लिए पाकिस्तान के  खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी की और 210 रन बनाए। उन्होंने गांगुली और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड इन दोनों के नाम पर था। सचिन और गांगुली ने वर्ष 1998 में 159 रन की साझेदारी की थी। अब ये रिकॉर्ड धवन और रोहित शर्मा ने तोड़ दिया। भारत की तरफ से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ इन बल्लेबाजों ने की है। 

धवन व रोहित- 210 रन- 2018

गांगुली व सचिन- 159 रन- 1998

गंभीर व सहवाग- 155 रन- 2008

गावस्कर व प्रभाकर- 154 रन- 1987

द्रविड़ व सहवाग- 138 रन- 2006

धवन व रोहित- 136रन- 2017

भारत-पाकिस्तान के बीच किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी

भारत व पाकिस्तान के बीच किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से वर्ष 1996 में तेंदुलकर और सिद्धू के बीच की गई थी। शारजाद में सचिन और सिद्धू ने पाकिस्तान के खिलाफ 231 रनों की साझेदारी दूसरे विकेट के लिए की थी। अब इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी के मामले में रोहित और धवन दूसरे नंबर पर आ गए। भारत व पाकिस्तान के बीच किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले बल्लेबाज ये हैं।

सचिन तेंदुलकर व नवजोत सिंह सिद्धू- 231 रन, शारजाह, 1996 (दूसरे विकेट के लिए)

रोहित शर्मा व शिखर धवन- 210 रन, दुबई, 2018 (पहले विकेट के लिए)

सहवाग व राहुल द्रविड़- 201 रन, कोच्चि, 2005 (तीसरे विकेट के लिए)

पाकिस्तान के खिलाफ एक ही वनडे में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सचिन (118) व सिद्धू (101), शारजाह, 1996

सहवाग (108) व राहुल द्रविड़ (104), कोच्चि, 2005

धवन (114) व रोहित शर्मा (100*), दुबई, 2018

लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित व धवन की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित व धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में सबसे बड़ी साझेदारी कर दी। भारत की तरफ से लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाले बल्लेबाज ये हैं। 

रोहित व धवन- 210 रन विरुद्ध पाकिस्तान- दुबई- 2018

गंभीर व सहवाग- 201*रन विरुद्ध न्यूजीलैंड- हैमिल्टन- 2009

गांगुली व सचिन- 197* रन विरुद्ध जिम्बाब्वे- शारजाह- 1998

गांगुली व सहवाग- 196 रन विरुद्ध वेस्टइंडीज- राजकोट- 2002

गांगुली व सहवाग- 192 रन विरुद्ध इंग्लैंड- कोलंबो- 2002

रोहित व धवन के बीच पहले विकेट के लिए हुई 13वीं शतकीय साझेदारी

रोहित शर्मा व शिखर धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार के इस मैच में पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी की। ये इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 13वीं शतकीय साझेदारी थी। पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के मामले में ये दोनों बल्लेबाज चौथे नंबर पर आ गए हैं। वनडे क्रिकेट में पहले विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा साझेदारी सबसे ज्यादा बार इन बल्लेबाजों ने की है। 

सचिन तेंदुलकर व सौरव गांगुली- 21 बार

एडम गिलक्रिस्ट व मैथ्यू हेडेन- 16 बार

गार्डेन ग्रीनिज व डेसमन हे्ंस- 15 बार

रोहित शर्मा व शिखर धवन- 13 बार

सचिन तेंदुलकर व सहवाग- 12 बार

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सुरेश रैना- 372 रन- 2008

विराट कोहली- 357 रन- 2012

वीरेंद्र सहवाग- 348 रन- 2008

महेंद्र सिंह धौनी- 327 रन- 2008

शिखर धवन- 320 रन- 2018 (अब तक खेले चार मैचों में)

रोहित व धवन के बीच वनडे में सबसे बड़ी साझेदारियां

210 रन विरुद्ध पाकिस्तान, दुबई, 2018

178 रन विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, नागपुर, 2013

176 रन विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, जयपुर, 2013

174 रन विरुद्ध आयरलैंड, हैमिल्टन, 2015

 क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी