इस दशक में टेस्ट के बेस्ट ऑलराउंडर रहे शाकिब अल हसन, टॉप पांच में दो भारतीय भी

Best Test All rounder of this Decade Shakib Al Hasan बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने बीते एक दशक में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 31 Dec 2019 05:26 PM (IST) Updated:Tue, 31 Dec 2019 09:43 PM (IST)
इस दशक में टेस्ट के बेस्ट ऑलराउंडर रहे शाकिब अल हसन, टॉप पांच में दो भारतीय भी
इस दशक में टेस्ट के बेस्ट ऑलराउंडर रहे शाकिब अल हसन, टॉप पांच में दो भारतीय भी

नई दिल्ली, जेएनएन। क्रिकेट के मैदान पर एक से बढ़कर एक ऑलराउंडर देखने को मिलते हैं जो अपनी टीम के लिए गेंद व बल्ले का जौहर दिखाकर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। पर बात जब टेस्ट में इस दशक के ऑलराउंडर्स की हो तो पिछले दस साल में कई शानदार ऑलराउंडर्स हमें देखने को मिले, पर प्रदर्शन के मामले में बाजी मार ली बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने। शाकिब ने अपने पिछले दस साल के प्रदर्शन के आधार पर खुद को दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर कि लिस्ट में पहले स्थान पर रखा और सबको पीछे छोड़ दिया। वहीं बेस्ट प्रदर्शन के आधार पर भारत के दो ऑलराउंडर टॉप पांच में शामिल रहे। 

टेस्ट में दशक के बेस्ट ऑलराउंडर रहे शाकिब अल हसन

बॉग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इस दशक में गेंद और बल्ले दोनों का जौहर दिखाया और दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर बने। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पिछले दस साल में 3147 रन बनाए और 162 विकेट भी हासिल किए। ये कमाल उन्होंने सिर्फ 42 टेस्ट मैचों में किया। दूसरे स्थान पर 60 टेस्ट में 3787 रन और 139 विकेट से साथ बेन स्टोक्स दूसरे नंबर पर रहे जबकि तीसरे नंबर पर आर अश्विन ने अपना नाम दर्ज कराया। अश्विन ने 70 टेस्ट में 2385 रन बनाए जबकि 362 विकेट भी लिए। वहीं चौथे स्थान पर रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने इस दशक में खेले 48 टेस्ट मैचों में 1844 रन बनाए और 211 विकेट लिए। इस लिस्ट नें पांचवें स्थान पर इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोइन अली रहे। 

इस दशक के टॉप पांच टेस्ट ऑलराउंडर

शाकिब अल हसन- (3147 रन + 162 विकेट, 42 मैच)

बेन स्टोक्स- (3787 रन + 139 विकेट 60 मैच)

आर अश्विन- (2385 रन + 362 विकेट, 70 मैच)

रवींद्र जडेजा- (1844 रन + 211 विकेट, 48 मैच)

मोइन अली- (2782 रन + 181 विकेट, 60मैच)

chat bot
आपका साथी