IPL 2021: संजू सैमसन ने शिखर धवन को पीछे छोड़ा, 82 रन की पारी खेलकर पहुंच गए टाप पर

IPL 2021 हैदराबाद के खिलाफ अपनी पारी के दम पर संजू सैमसन अब आइपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए और शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 82 रन बनाए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:50 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:01 AM (IST)
IPL 2021: संजू सैमसन ने शिखर धवन को पीछे छोड़ा, 82 रन की पारी खेलकर पहुंच गए टाप पर
संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ 82 रन पारी खेली (फोटो- एएनआई)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन काफी अच्छी फार्म में हैं और आइपीएल 2021 के 40वें लीग मैच में हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन पारी खेलकर टीम के स्कोर को 164 तक ले जाने में बड़ी भूमिका निभाई। इससे पहले भी उन्होंने आरसीबी के खिलाफ नाबाद 70 रन की पारी खेली थी। लगातार दो मैचों में संजू ने दो अर्धशतक लगाए और हैदराबाद के खिलाफ अपनी इस पारी के दम पर वो आइपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन से आगे निकल गए। यही नहीं अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने आइपीएल में अपने 3,000 रन भी पूरे कर लिए। 

संजू सैमसन ने शिखर धवन को पीछे छोड़ा 

हैदराबाद के खिलाफ संजू सैमसन जबरदस्त लय में दिखे और 57 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के व 7 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 143.86 का रहा। अपनी इस पारी के दम पर वो अब आइपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए और शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया। संजू सैमसन के अब इस सीजन में कुल 433 रन हो गए हैं जबकि शिखर धवन के 430 रन हैं और वो दूसरे नंबर पर आ गए हैं।  केएल राहुल 401 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि 394 रन के साथ डुप्लेसिस चौथे नंबर पर हैं। रितुराज गायकवाड़ 362 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं। 

आइपीएल 2021 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

433 - संजू सैमसन

430 - शिखर धवन

401 - केएल राहुल

394 - फाफ डुप्लेसिस

362 - रितुराज गायकवाड़

आइपीएल 2021 की आखिरी पांच पारियों में संजू के सबसे ज्यादा रन

आइपीएल के इस सीजन की आखिरी पांच पारियों में संजू सैमसन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और उनका आंकड़ा 266 पर पहुंच गया है। उन्होंने रितुराज गायकवाड़ को पीछे छोड़ा जिनके नाम पर आखिरी पांच पारियों में 265 रन दर्ज है। वहीं 240 रन के साथ केएल राहुल तीसरे स्थान पर हैं। 

आइपीएल की आखिरी पांच पारियों में सबसे ज्यादा रन-

266 रन- संजू सैमसन

265 रन- रितुराज गायकवाड़ 

240 रन- केएल राहुल 

227 रन- मयंक अग्रवाल

227 रन- जोस बटलर

chat bot
आपका साथी