टी20 में डेब्यू के बाद संजू सैमसन ने किया सबसे लंबा इंतजार फिर मिला वनडे में पदार्पण का मौका

संजू सैमसन ने भारत के लिए अपना पहला टी 20 इंटरनेशनल मैच 19 जुलाई 2015 में खेला था। इसके छह साल चार महीने के बाद उन्हें वनडे प्रारूप में डेब्यू करने का मौका मिला। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 46 रन की पारी खेली।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:05 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:04 PM (IST)
टी20 में डेब्यू के बाद संजू सैमसन ने किया सबसे लंबा इंतजार फिर मिला वनडे में पदार्पण का मौका
संजू सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया (एपी फोटो)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में आखिरकार टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन को डेब्यू का मौका मिल ही गया। संजू सैमसन ने छह साल पहले भारतीय टी20 टीम के लिए डेब्यू किया था, लेकिन वनडे में डेब्यू करने में उन्हें काफी समय लग गया। वो टी20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने के सबसे लंबे समय के बाद वनडे में भारत के लिए पदार्पण करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रुणाल पांड्या के नाम पर था। 

संजू ने टी20 डेब्यू के 6 साल 4 महीने के बाद किया वनडे डेब्यू

संजू सैमसन ने भारत के लिए अपना पहला टी 20 इंटरनेशनल मैच 19 जुलाई 2015 में खेला था। इसके छह साल चार महीने के बाद उन्हें वनडे प्रारूप में डेब्यू करने का मौका मिला। वो अब भारत की तरफ से टी20 में डेब्यू करने के सबसे लंबे समय के बाद वनडे प्रारूप में पदार्पण करने के मामले में क्रुणाल पांड्या को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर आ गए हैं। हार्दिक पांड्या ने भी टी20 में डेब्यू करने के बाद 2 साल 139 दिन इंतजार किया था और तब जाकर उन्हें वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था। 

टी20 डेब्यू के बाद वनडे डेब्यू के लिए सबसे लंबा इंतजार करने वाले भारतीय खिलाड़ी-

संजू सैमसन - 6 साल 4 दिन

क्रुणाल पांड्या - 2 साल 139 दिन

राहुल चाहर - 1 साल 351 दिन

रिषभ पंत - 1 साल 262 दिन

डेब्यू वनडे में संजू ने खेली 46 रन की पारी

संजू सैमसन ने अपने डेब्यू मैच में 46 गेंदों पर 46 रन की अच्छी पारी खेली। हालांकि वो अपना पहला वनडे अर्धशतक लगाने से सिर्फ 4 रन से चूक गए। अपनी 46 रन की पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके व एक छक्का लगाया। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर भारतीय टीम के लिए 74 रन की साझेदारी की। 

chat bot
आपका साथी