Saber Zakhil ने 8वें नंबर पर ठोका तूफानी शतक, बना दिया T20 क्रिकेट का नया रिकॉर्ड

Belgium vs Austria 2nd T20I बेल्जियम और ऑस्ट्रिया के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में एक इतिहास बना जब 8वें नंबर के बल्लेबाज ने दमदार शतक ठोकते हुए नया रिकॉर्ड कायम कर दिया।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 03:23 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 03:23 PM (IST)
Saber Zakhil ने 8वें नंबर पर ठोका तूफानी शतक, बना दिया T20 क्रिकेट का नया रिकॉर्ड
Saber Zakhil ने 8वें नंबर पर शतक जड़ा है

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Belgium vs Austria 2nd T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बना है, जिसे हम विश्व रिकॉर्ड भी कह सकते हैं, क्योंकि बेल्जियम और ऑस्ट्रिया के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में एक 8वें नंबर के बल्लेबाज ने शतक ठोका। टी20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब 8वें नंबर के किसी बल्लेबाज ने शतक ठोका है।

बेल्जियम के बल्लेबाज साबेर जाखिल (Saber Zakhil) ने दमदार शतक ठोकते हुए नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। एक समय जब बेल्जियम की टीम 5.5 ओवर में 14 रन पर 8 विकेट खो चुकी थी तो साबेर जाखिल बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 9वें नंबर के बल्लेबाज के साथ ताबड़तोड़ पारी खेली। साबेर जाखिल ने महज 47 गेंदों में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक ठोक दिया।

साबेर जाखिल ने अपनी शतकीय पारी में 5 चौके और 8 छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 212.76 का था। इतना ही नहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार ऐसा देखने को मिला है, जब 9वीं विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी हुई है और इस साझेदारी में लगभग 80 फीसदी रन साबेर जाखिल के बल्ले से निकले, क्योंकि उनके बाद बल्लेबाजी करने आए सकलेन अली ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन जड़े।

उधर, ऑस्ट्रिया की टीम इस मैच में 6.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 37 रन बना सकी और फिर बारिश के कारण इस मैच का नतीजा डक वर्थ लुइस नियम के आधार पर निकाला गया, क्योंकि टीम ने 5 ओवर खेल लिए थे। इसी वजह से बेल्जियम की टीम को 12 रन से जीत मिली। आपको ये बात भी जानकर हैरानी होगी कि इससे पहले खेले गए मैच में ऑस्ट्रिया ने 195 और बेल्जियम ने 196 रन बनाए थे। बता दें कि अब टी20 क्रिकेट को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने मान्यता दी हुई है कि कोई भी दो देश मिलकर आपस में इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं, लेकिन उसमें नियम आइसीसी के होंगे।

chat bot
आपका साथी