छा गए कप्तान रोहित ठोक दिया वनडे करियर का 19वां शतक, पूरे किए 7000 रन

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेली।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 12:43 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:17 AM (IST)
छा गए कप्तान रोहित ठोक दिया वनडे करियर का 19वां शतक, पूरे किए 7000 रन
छा गए कप्तान रोहित ठोक दिया वनडे करियर का 19वां शतक, पूरे किए 7000 रन

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर का 19वां शतक लगाया। वनडे करियर में ये पाकिस्तान के खिलाफ उनका पहला शतक रहा। रोहित ने अपनी इस पारी से टीम को सुपर फोर के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट से शानदार जीत भी दिलाई। ये मैच रोहित के लिए इस वजह से भी खास बन गया क्योंकि उन्होंने अपने वनडे करियर का 7000 रन भी पूरा कर लिया। 

रोहित ने लगाया वनडे करियर का 19वां शतक

रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 19वां शतक पूरा किया। वैसे पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ये उनका पहला शतक था। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर 91 रन था। रोहित ने इस मैच में अपना शतक 106 गेंदों पर पूरा किया। हालांकि उन्होंने 119 गेंदों पर नाबाद 111 रन की पारी खेली और अपनी पारी के दौरान 7 चौके व 4 बेहतरीन छक्के जड़े। वनडे कप्तान के तौर पर एशिया कप में ये रोहित का पहला शतक था। 

वनडे में पूरे किए 7000 रन 

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिया। उन्होंने ये उपबल्धि 181 पारियों में हासिल की। वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हाशिम अमला है। अमला ने 150 पारियों में इस आंकड़े को छूआ था। रोहित इस मामले में पांचवें नंबर पर आ गए हैं। विराट इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 161 पारियों में वनडे में अपने 7000 रन पूरे किए थे। वनडे में सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज ये हैं।

हाशिम अमला- 150 पारी

विराट कोहली- 161 पारी

एबी डिविलियर्स- 166 पारी

सौरव गांगुली- 174 पारी

रोहित शर्मा- 181 पारी

ब्रायन लारा- 183 पारी 

रोहित का अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर

रोहित शर्मा ने 147 वनडे मैचों में 46.16 की औसत से 7017 रन बनाए हैं। उनके नाम पर वनडे में 19 शतक है। वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 264 रन है। वैसे इस एशिया कप की बात करें तो रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने एशिया कप में अब तक खेले चार मैचों में 23, 52, 83*, 111* रन बनाए हैं। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी