रोहित शर्मा करेंगे टी20 में भारत की कप्तानी? टीम इंडिया को जिता चुके हैं कप्तानी में दो बड़े खिताब

रोहित को काफी पहले से टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने की मांग की जा रही है। पूर्व दिग्गजों विराट की जगह उनको इस फार्मेट में कप्तानी दिए जाने की वकालत कर चुके हैं। इसकी वजह है घरेलू टी20 लीग आइपीएल में उनकी शानदार कप्तानी।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 10:52 PM (IST)
रोहित शर्मा करेंगे टी20 में भारत की कप्तानी? टीम इंडिया को जिता चुके हैं कप्तानी में दो बड़े खिताब
भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के बाद इस फार्मेट की कप्तानी को छोड़ने की घोषणा कर दी है। गुरुवार 16 सितंबर को शाम उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस फैसले की जानकारी दी। टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम की इस फार्मेट में कप्तानी कौन संभालेगा इसको लेकर शायद की किसी के अंदर सवाल हो। उप कप्तान रोहित शर्मा को नाम पर मुहर लगनी लगभग तय है।

रोहित को काफी पहले से टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने की मांग की जा रही है। पूर्व दिग्गजों विराट की जगह उनको इस फार्मेट में कप्तानी दिए जाने की वकालत कर चुके हैं। इसकी वजह है घरेलू टी20 लीग आइपीएल में उनकी शानदार कप्तानी।

कोहली की जगह रोहित हो सकते हैं कप्तान

भारतीय टीम में इस वक्त ऐसा कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है जिसके पास रोहित से बेहतर टी20 कप्तानी का अनुभव है। 34 साल के रोहित टी20 में विराट की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी करते रहे हैं। अब तक 19 टी20 मुकाबलों में रोहित की कप्तानी में भारत को 15 मैचों जीत मिली है जबकि 4 में हार मिली है। उनके जीत का प्रतिशत 78.94 रहा है।

रोहित की कप्तानी में जीते खिताब

भारतीय टीम के लिए साल 2018 में रोहित ने निदाहास ट्राफी (टी20 टूर्नामेंट) में कप्तानी की थी। श्रीलंका में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर ट्राफी पर कब्जा जमाया था। इसी साल एशिया कप में भारत ने छह टीमों के टूर्नामेंट में बांग्लादेश को हराते हुए खिताब हासिल किया था।

आइपीएल में रोहित का जलवा

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की टीम ने सबसे ज्यादा 5 खिताब हासिल किया है। इस टीम की कप्तानी रोहित के हाथों में है और वह पांच बार यह खिताब जीतने वाले एक मात्र कप्तान हैं। टी20 में रोमांचक मुकाबलों में जीत हासिल करने के मामले में रोहित को मात देना अच्छे कप्तानों के बस में नहीं। दिग्गज महेंद्र सिंह धौनी तक की कप्तानी को उन्होंने आइपीएल में मात दिया है।

chat bot
आपका साथी