रॉबिन उथप्पा ने आरसीबी के खिलाफ 41 रन की पारी खेलकर आइपीएल में हासिल किया खास मुकाम

IPL 2020 रॉबिन उथप्पा ने आइपीएल के 13वें सीजन के 33वें मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 41 रन की पारी खेली और इस पारी के बाद एक खास मुकाम हासिल कर लिया। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके व एक छक्का लगाया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 05:13 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 05:13 PM (IST)
रॉबिन उथप्पा ने आरसीबी के खिलाफ 41 रन की पारी खेलकर आइपीएल में हासिल किया खास मुकाम
IPL 2020 राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (फोटो- पीटीआइ)

नई दिल्ली, जेएनएन। आरसीबी के खिलाफ आइपीएल के 33वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने ओपनिंग के लिए रॉबिन उथप्पा को पहली बार भेजा। हालांकि उथप्पा ओपनर ही हैं, लेकिन उन्हें इससे पहले बल्लेबाजी के लिए नीचे भेजा जाता था। उथप्पा को ओपनिंग में भेजने का राजस्थान का फैसला सही रहा और उन्होंने 22 गेंदों पर तेज 41 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके व एक छक्का लगाया और उनका स्ट्राइक रेट 186.36 रहा। उथप्पा अच्छी लय में नजर आ रहे थे और उन्होंने पहले विकेट के लिए बेन स्टोक्स के साथ मिलकर 50 रन की अच्छी साझेदारी निभाई। 

बाद में उथप्पा को युजवेंद्र चहल ने आरोन फिंच के हाथों कैच आउट करवा दिया, लेकिन अपनी इस 41 रन की पारी के दम पर उन्होंने आइपीएल में 4500 का आंकड़ा छू लिया। यानी इस लीग में उन्होंने 4500 रन बनाने की उपलब्धि हासिल कर ली। उथप्पा के आइपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक इस लीग में कुल 184 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम पर कुल 4535 रन हैं। उनका औसत 28.34 का रहा है और स्ट्राइक रेट 130.09 का रहा है। 

उथप्पा ने आइपीएल में अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है जबकि उनके नाम पर 24 अर्धशतक दर्ज है। उन्होंने अब तक 449 चौके व 159 छक्के लगाए हैं। वहीं विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने अब तक 85 कैच और 32 स्टंप किए हैं। इस सीजन यानी आइपीएल के 13वें सीजन की बात करें तो उन्होंने 7 मैचों में अब तक 17.71 की औसत से 124 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 41 रन रहा है। वहीं उनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो वो 116.98 का रहा है। आइपीएल में इस वक्त तक रन बनाने के मामले में उथप्पा नौवें नंबर पर हैं जबकि इस मामले में पहले स्थान पर विराट कोहली मौजूद हैं। आइपीएल में दूसरे नंबर पर रन बनाने के मामले में सुरेश रैना हैं जबकि रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि इसमें बदलाव हो सकते हैं और ये आंकड़े आइपीएल 2020 के 33वें मुकाबले तक का है। 

chat bot
आपका साथी