RR vs KXIP: सैमसन और तेवतिया के 14 छक्कों की तूफानी पारी से राजस्थान ने बदला IPL का इतिहास, हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य

पंजाब ने मयंक अग्रवाल के आतिशी शतक के दम पर पंजाब ने 2 विकेट पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया था। संजू सैमसन और राहुल तेवतिया की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान ने आखिरी ओवर में जीत हासिल किया।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:52 PM (IST)
RR vs KXIP: सैमसन और तेवतिया के 14 छक्कों की तूफानी पारी से राजस्थान ने बदला IPL का इतिहास, हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन फोटो एएनआई

नई दिल्ली, जेएनएन। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी से टूर्नामेंट का इतिहास बदल दिया। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टीम ने अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर कमाल कर दिखाया। पंजाब ने मयंक अग्रवाल के आतिशी शतक के दम पर पंजाब ने 2 विकेट पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया था। संजू सैमसन और राहुल तेवतिया की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान ने आखिरी ओवर में जीत हासिल किया।

इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर हासिल कर जीतने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम पर ही दर्ज था। 2008 में हैदराबाद (डेक्कन चार्जर्स) के खिलाफ 217 रन बनाकर टीम ने जीत हासिल की थी। अब उन्होंने पंजाब के खिलाफ 224 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए अपने ही रिकॉर्ड को और बेहतर किया है। दूसरे नंबर पर दिल्ली की टीम है जब टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स हुआ करता था साल 2017 में 214 रन बनाकर गुजरात लॉयन्स के खिलाफ जीत हासिल की थी। (IPL 2020 का पूरा कवरेज)

IPL में सफल रन चेज 

राजस्थान रॉयल्स  (2008)  डेक्कन चार्जर्स (विरोधी टीम) 215 रन का लक्ष्य 

दिल्ली डेयरडेविल्स  (2017) गुजरात लॉयन्स (विरोधी टीम) 209 रन का लक्ष्य 

किंग्स इलेवन पंजाब  (2014)  सनराइजर्स हैदराबाद (विरोधी टीम) 206 रन का लक्ष्य 

राजस्थान की आक्रामक बल्लेबाजी ने रचा इतिहास 

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की तरफ से स्टीव स्मिथ और जोस बटलर ने पारी की शुरुआती की। संजू सैमसन ने 42 गेंद पर 85 रन बनाए तो वहीं 31 गेंद पर 53 रन का पारी खेलते हुए राहुल तेवतिया ने मैच का पूरा रुख ही मोड़ दिया। आखिरी में जोफ्रा आर्चर ने तेज शॉट लगाकर टीम को विजयी बनाया। इसके अलावा कप्तान स्टीव स्मिथ े 27 गेंद पर 50 रन की लाजवाब पारी खेली। उन्होंने पहला विकेट गिरने के बाद भी ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए और टीम के जीत की नींव रखी।

RR vs KXIP: एक ओवर में लगे 5 छक्के और राजस्थान रॉयल्स ने IPL में रच दिया इतिहास

यह भी देखें: संजू सैमसन-राहुल तेवतिया का तूफान, IPL का सबसे बड़ा Chase

chat bot
आपका साथी