आर अश्विन ने T20 क्रिकेट में किया कमाल, ये उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बने

IPL 2021 के 36वें मैच में राजस्थान रायल्स के खिलाफ जैसे ही आर अश्विन ने पहला विकेट चटकाया तो उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। वे टी20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:01 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 08:14 AM (IST)
आर अश्विन ने T20 क्रिकेट में किया कमाल, ये उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बने
आर अश्विन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं (फोटो डीसी)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। रविचंद्रन अश्विन का नाम इस समय टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल स्पिनरों में शुमार किया जाता है, लेकिन उनके आंकड़े सीमित ओवरों की क्रिकेट में भी लाजबाव रहे हैं। इतना ही नहीं, शनिवार 25 सितंबर को आर अश्विन ने बतौर गेंदबाज एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। आफ स्पिनर आर अश्विन ने टी20 क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। हालांकि, वे इससे ज्यादा मैच खेल चुके हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज आर अश्विन ने 254 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। वह टी20 में 250 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। 254वें मैच में उन्होंने 250वीं विकेट हासिल की। उनसे पहले पीयूष चावला और अमित मिश्रा ने यह कारनामा किया है। फिलहाल, दोनों के नाम 262-262 विकेट हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो के नाम है, जिन्होंने 502 मैचों में 546 विकेट चटकाए हैं।

टी20 क्रिकेट में 250 विकेट आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट को मिलाकर की हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा इसमें आइपीएल और घरेलू टी20 क्रिकेट के मुकाबले शामिल हैं। वहीं, ड्वेन ब्रावो दुनियाभर में टी20 लीग खेलते रहते हैं। ऐसे में उनके नाम इतने ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड दर्ज है। बड़ी बात ये भी है कि उनका औसत भी काफी अच्छा है, क्योंकि उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने मैचों से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।

आर अश्विन की बात करें तो उन्होंने आइपीएल में अपना 140वां विकेट हासिल किया था। वहीं, इससे पहले 52 विकेट उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में चटकाए हैं, जबकि 108 विकेट उन्होंने घरेलू टी20 क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में चटकाए हैं। इसी तरह पीयुष चावला और अमित मिश्रा भी आइपीएल के अलावा घरेलू टी20 टूर्नामेंट में विकेट चटका चुके हैं। IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में आर अश्विन छठवें नंबर पर हैं।

chat bot
आपका साथी