नीतिश राणा व राहुल त्रिपाठी की दमदार पारी से केकेआर ने IPL में हैदराबाद के खिलाफ बनाया सबसे बेस्ट स्कोर

IPL 2021 हैदराबाद के खिलाफ नीतिश राणा ने 56 गेंदों पर 4 छक्के व 9 चौकों की मदद से 80 रन बनाए। नीतिश राणा आइपीएल में अब हैदराबाद के खिलाफ केकेआर की तरफ से दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:41 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:41 PM (IST)
नीतिश राणा व राहुल त्रिपाठी की दमदार पारी से केकेआर ने IPL में हैदराबाद के खिलाफ बनाया सबसे बेस्ट स्कोर
नीतिश राणा ने हैदराबाद के खिलाफ 80 रन की पारी खेली (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल 2020 में केकेआर ने अपने पहले लीग मैच में हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट पर 187 रन बनाए। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में ओपनर बल्लेबाज नीतिश राणा और राहुल त्रिपाठी की पारी का अहम योगदान रहा। इन दोनों की पारी के दम पर केकेआर ने आइपीएल में हैदराबाद के खिलाफ सबसे बेस्ट स्कोर बनाया। इससे पहले केकेआर ने हैदराबाद के खिलाफ सबसे हाईएस्ट स्कोर साल 2019 में बनाया था जो 4 विकेट पर 183 रन था।  

नीतिश राणा व राहुल त्रिपाठी की जोरदार पारी

हैदराबाद के खिलाफ नीतिश राणा ने 56 गेंदों पर 4 छक्के व 9 चौकों की मदद से 80 रन बनाए। हालांकि वो शतक से चूक गए, लेकिन उनकी बल्लेबाजी बेहतरीन रही। नीतिश राणा आइपीएल में अब हैदराबाद के खिलाफ केकेआर की तरफ से दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए। केकेआर की तरफ से हैदराबाद के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम पर है। गंभीर ने साल 2016 में इस टीम के खिलाफ नाबाद 90 रन की पारी खेली थी। 

नीतिश के अलावा केकेआर की तरफ से बल्लेबाजी का मुख्य आकर्षण राहुल त्रिपाठी रहे। राहुल का बल्ला भी इस मैच में जमकर बोला और उन्होंने 2 छक्के व 5 चौकों की मदद से 29 गेंदों पर 53 रन बना डाले। उनका स्ट्राइक रेट 182.76 का रहा। इस टीम की तरफ से शुभमन गिल ने 15 रन, आंद्रे रसेल ने 5 रन, कप्तान इयोन मोर्गन ने 2 रन बनाए। वहीं दिनेश कार्तिक ने 9 गेंदों पर तेज 22 रन बनाए जिसमें एक छक्का व 2 चौके शामिल थे तो वहीं शाकिब अल हसन तीन रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि राणा और त्रिपाठी ने टीम को जिस तरह की शुरुआत दी उसका फायदा टीम के अन्य बल्लेबाज ज्यादा नहीं उठा सके और ये टीम 200 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। 

chat bot
आपका साथी