IPL 2020 में MS Dhoni की पाठशाला, सभी का दिल जीत रहे माही, देखें 10 तस्वीरें

IPL 2020 में महेंद्र सिंह धौनी की फॉर्म उतनी अच्छी नहीं है और न ही उनकी कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अच्छा कर पा रही है। बावजूद इसके एमएस धौनी सभी का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 04:25 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 04:25 PM (IST)
IPL 2020 में MS Dhoni की पाठशाला, सभी का दिल जीत रहे माही, देखें 10 तस्वीरें
MS Dhoni IPL में सभी का दिल जीत रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 8वें स्थान पर है। एमएस धौनी की कप्तानी वाली इस टीम का प्रदर्शन इस बार चैंपियन टीम की तरह नहीं दिखा है। आइपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब टीम टॉप 4 में पहुंचने में असमर्थ रही है। बावजूद इसके महेंद्र सिंह धौनी मैच के बाद छाए रहते हैं। सोशल मीडिया पर ही नहीं, बल्कि मैच के बाद एमएस धौनी वो काम कर रहे होते हैं, जो भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अच्छी है।

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जब भी मैच खेलती है और मैच का नतीजा हार हो या फिर जीत, एमएस धौनी हमेशा युवा खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आते हैं। सीएसके के हर मैच के बाद एमएस धौनी की पाठशाला मैदान पर नजर आती है, जिसमें विपक्षी टीम के खिलाड़ी उनसे सीख ले रहे होते हैं। खासकर युवा खिलाड़ी माही से क्रिकेट से जुड़ी जानकारी चाहते हैं और एमएस धौनी भी उनको निराश नहीं करते हैं। इसकी तमात तस्वीरें हम देख चुके हैं।

ऊपर दी गई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह महेंद्र सिंह धौनी सनराइजर्स हैदराबाद के युवा खिलाड़ियों को कुछ बातें बताते नजर आ रहे हैं।

सिर्फ टिप्स ही नहीं, बल्कि एमएस धौनी विदेशी खिलाड़ियों का भी दिल जीत रहे हैं। धौनी मैच के बाद अपनी जर्सी को साइन करते हैं और उस जर्सी को किसी न किसी खिलाड़ी को सौंप देते हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को भी एमएस धौनी की जर्सी के साथ देखा जा सकता है।

एमएस धौनी ने भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को भी अपनी जर्सी सौंपी है, जिसे पाकर वे काफी खुश नजर आ रहे हैं।

ऊपर दी गई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन से धौनी बात कर रहे हैं। नटराजन आइपीएल 2020 में यॉर्कर किंग बने हुए हैं।

महेंद्र सिंह धौनी को इस तस्वीर में केएल राहुल के साथ बात करते देखा जा सकता है। केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं और वे धौनी से कप्तानी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी टिप्स सीखते रहे हैं।

धौनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेलने के बाद अपनी टीम के पूर्व साथी आर अश्विन से भी बात की और उनके साथ सेल्फी क्लिक कराई।

हाल ही में एमएस धौनी को युजवेंद्र चहल के साथ देखा गया। इससे पहले मैच में चहल ने धौनी को आउट किया था, लेकिन इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि वे धौनी से किसी क्रिकेटिंग टर्म के बारे में बात कर रहे हैं।

विराट कोहली हमेशा ये कहते रहे हैं कि एमएस धौनी उनके कप्तान रहेंगे। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि धौनी और विराट कोहली की जुगलबंदी किस तरह की है।

 

एमएस धौनी की टीम इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है, लेकिन कैप्टन कूल के नाम से फेमस धौनी के चेहरे पर ज्यादातर मौकों पर मुस्कुराहट देखी गई है, जो संदेश देती है कि किस तरह से खराब परिस्थिति में भी चेहरे पर स्माइल रखना जरूरी होता है।

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धौनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। आखिरी बार वे भारतीय जर्सी में वर्ल्ड कप 2019 में उतरे थे। धौनी ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और 2013 में आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई थी। धौनी देश के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे इंटरनेशनल और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

chat bot
आपका साथी