टीम इंडिया के मेंटोर बनाए गए MS Dhoni नेट्स में कर रहे ये काम, तस्वीरें हुई वायरल

इस बड़े टूर्नामेंट के लिए जब टीम की घोषणा हुई तो यह जानकारी भी दी गई की धौनी को बतौर मेंटोर टीम के साथ जोड़ा गया है। टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को जीतने का अनुभव रखने वाले इस धुरंधर के टीम के साथ होने का फायदा सबको मिलेगा।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:53 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:53 AM (IST)
टीम इंडिया के मेंटोर बनाए गए MS Dhoni नेट्स में कर रहे ये काम, तस्वीरें हुई वायरल
मेंटोर महेंद्र सिंह धौनी कप्तान विराट कोहली और ओपनर रोहित शर्मा के साथ (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को आइसीसी टी20 विश्व कप के अहम टूर्नामेंट से पहले टीम के साथ जोड़ा गया। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए जब टीम की घोषणा हुई तो यह जानकारी भी दी गई की धौनी को बतौर मेंटोर टीम के साथ जोड़ा गया है। टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को जीतने का अनुभव रखने वाले इस धुरंधर के टीम के साथ होने का फायदा सबको मिलेगा।

वार्म अप मैच के दौरान और उससे पहले धौनी के टीम के खिलाड़ियों से अलग अलग बात करती तस्वीर और वीडियो सामने आई थी। बतौर मेंटोर वह हर खिलाड़ी से बात कर रहे हैं। धौनी इस वक्त टीम के खिलाड़ियों को हर तरह से अपनी मदद पहुंचा रहे हैं। इशान किशन, रिषभ पंत को उन्होंने विकेटकीपिंग के गुण सिखाए तो वहीं हार्दिक पांड्या के साथ वह बल्लेबाजी पर चर्चा करते नजर आए।

What do you reckon is the discussion between the think-tank? 🤔

Toss coming up shortly! 👍#TeamIndia #INDvAUS #T20WorldCup pic.twitter.com/CLUSyHP70M

— BCCI (@BCCI) October 20, 2021

शुक्रवार को धौनी की कुछ ऐसा तस्वीरें सामने आई जो सोशल मीडिया पर छा गई। पूर्व कप्तान को वैसे तो बतौर मेंटोर खिलाड़ियों को सलाह देने और उनकी कमियों को दूर करने के लिए रखा गया है लेकिन वह हर तरह की चीजों में शामिल हैं। शुक्रवार को धौनी नेट्स में बल्लेबाजों को थ्रो डाउन करते नजर आए। वह शाट्स लगाने की प्रैक्टिस कराते हुए दिखे।

MS is playing every role in the team. 👏

— Aditya Saha (@Adityakrsaha) October 22, 2021

इस पर एक यूजर ने लिखा, धौनी टीम के साथ हैं और हर तरह की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

Ek Hil dil hai Mahi bhai 💛— MSDian ANSH 🇮🇳 (@Ansh_MSDian) October 22, 2021

एक यूजर ने लिखा, एक ही दिल है माही भाई

Mentor singh dhoni— Swastik Thakur 🦁 (@SwastikThakur12) October 22, 2021

एक का कहना था देखिए ये हैं मेंटोर महेंद्र सिंह धौनी

He's specialist in everything he do😎— SilentlyFluent (@SilentlyFluent) October 22, 2021

एक यूजर ने लिखा, ये तो हर एक काम को करने के विशेषज्ञ हैं।

chat bot
आपका साथी