MS Dhoni T20 फार्मेट में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने, रोहित शर्मा का तोड़ा रिकार्ड

MS Dhoni became the first captain in the world to win most titles in T20 format आइपीएल 2021 का टाइटल जीतने के साथ ही धौनी टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाले वर्ल्ड के पहले कैप्टन बन गए। धौनी ने इस मामले में रोहित शर्मा का रिकार्ड तोड़ दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 02:45 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:21 PM (IST)
MS Dhoni T20 फार्मेट में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने, रोहित शर्मा का तोड़ा रिकार्ड
एम एस धौनी ने अपने टी20 करियर का आठवां टाइटल केकेआर को हराकर जीता (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आइपीएल 2021 के फाइनल मैच में केकेआर को हराकर चौथी बार इस लीग का खिताब जीता और साथ में एक ऐसा वर्ल्ड रिकार्ड बना डाला जो उनसे पहले टी20 फार्मेंट में किसी भी कप्तान ने नहीं किया था। आइपीएल 2021 का टाइटल जीतने के साथ ही धौनी टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाले वर्ल्ड के पहले कैप्टन बन गए। धौनी ने इस मामले में रोहित शर्मा का रिकार्ड तोड़ दिया और पहले नंबर पर आ गए। 

धौनी टी20 फार्मेंट में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले कप्तान बने

महेंद्र सिंह धौनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और बतौर क्रिकेटर वो सिर्फ आइपीएल में ही खेल रहे हैं, लेकिन उनका रिकार्ड बनाने का सिलसिला जारी है। कोलकाता नाइट राइडर्स को आइपीएल 2021 के फाइनल में सीएसके ने 27 रन से हरा दिया और टी20 फार्मेंट में धौनी ने बतौर कप्तान अपना आठवां टाइटल जीता।

टी20 फार्मेंट की बात करें तो धौनी ने अब तक साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। वहीं आइपीएल खिताब उन्होंने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में जीते जबकि 2010 और 2014 में माही ने चैंपियंस लीग टी20 टाइटल अपने नाम किया था। इसके साथ उन्होंने साल 2016 में एशिया कप टी20 का खिताब भी अपने नाम किया था। यानी अब तक कुल 8 खिताब उन्होंने अपनी कप्तानी में टी20 प्रारूप में जीते हैं और उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। रोहित शर्मा ने कुल 7 बार टी20 प्रारूप में खिताब जीते हैं जिसमें पांच बार आइपीएल खिताब, एक बार एशिया कप टाइटल और एक बार चैंपियंस लीग खिताब शामिल है। 

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 खिताब जीतने वाले टाप 6 खिलाड़ी- 

8 - MS Dhoni

7 - रोहित शर्मा

5 - शोएब मलिक

4 - ड्वेन ब्रावो

4 - इमरान नाजिर

4 - मशरफे मोर्तजा

chat bot
आपका साथी