IPL में किस गेंदबाज की गेंद पर लगे हैं सबसे ज्यादा छक्के, टॉप 5 में नहीं है कोई तेज गेंदबाज

आइपीएल में अब तक सबसे ज्यादा छक्के खाने का रिकॉर्ड स्पिनर पीयूष चावला के नाम पर है। पीयूष ने अब तक इस लीग में 163 पारियों में सबसे ज्यादा 181 छक्के खाए हैं। आइपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा भी इसमें पीछे नहीं हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 03:24 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:10 PM (IST)
IPL में किस गेंदबाज की गेंद पर लगे हैं सबसे ज्यादा छक्के, टॉप 5 में नहीं है कोई तेज गेंदबाज
सीएसके के स्पिनर पीयूष चावला साथी खिलाड़ियों के साथ (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। आइपीएल में जहां एक तरफ छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है तो वहीं ऐसे गेंदबाजों की भी कोई कमी नहीं है जिनकी गेंदों पर इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं। इस लीग में अब तक जहां सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं तो वहीं दूसरी तरफ अपनी गेंद पर सबसे ज्यादा छक्के खाने का रिकॉर्ड स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला के नाम पर है। हैरान की बात ये है कि, आइपीएल में अब तक जिन गेंदबाजों की गेंद पर सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं उनमें ज्यादातर संख्या स्पिनर्स ही हैं। इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में अगर टॉप 5 गेंदबाजों की बात करें तो सब स्पिनर्स ही हैं। 

पीयूष चावला ने खाए हैं सबसे ज्यादा छक्के

आइपीएल में अब तक सबसे ज्यादा छक्के खाने का रिकॉर्ड स्पिनर पीयूष चावला के नाम पर है। पीयूष ने अब तक इस लीग में 163 पारियों में सबसे ज्यादा 181 छक्के खाए हैं। वहीं आइपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा भी छक्के खाने के मामले में पीछे नहीं हैं। अमित मिश्रा ने अब तक इस लीग की 154 पारियों में कुल 175 छक्के खाए हैं और इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा आइपीएल के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रवींद्र जडेजा इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। जडेजा ने अब तक इस लीग में खेले 162 पारियों में कुल 156 छक्के खाए हैं। 

सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में चौथे नंबर पर चहल हैं जिन्होंने 105 इनिंग में 146 छक्के खाए हैं तो वहीं हरभजन सिंह ने 160 पारियों में 145 छक्के खाए हैं। छठे नंबर पर मौजूद स्पिनर आर अश्विन ने 156 पारियों में 143 छक्के खाए हैं। सातवें नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं जो तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने 141 पारियों में अब तक 142 छक्के खाए हैं। 

आइपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज-

181- पीयूष चावला- (163 पारी)

175- अमित मिश्रा- (154 पारी)

156- रवींद्र जडेजा- (162 पारी)

146- युजवेंद्रा चहल- (105 पारी)

145- हरभजन सिंह- (160 पारी)

143- आर अश्विन- (156 पारी)

142- ड्वेन ब्रावो (141 पारी)

chat bot
आपका साथी