आइपीएल में 1 से 11 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, लिस्ट में नहीं हैं विराट कोहली

आइपीएल में अब तक पहले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वार्नर के नाम पर है। इस क्रम पर वार्नर ने सबसे ज्यादा 3843 रन बनाए हैं तो वहीं दूसरे क्रम पर सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल शिखर धवन ने किया है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:18 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:08 AM (IST)
आइपीएल में 1 से 11 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, लिस्ट में नहीं हैं विराट कोहली
मुंबई इंडियंस के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। टी20 लीग में उन बल्लेबाजों को ज्यादा महत्व दिया जाता है तो टीम के लिए तेज गति से रन जुटाते हैं। यही नहीं क्रिकेट फैंस भी उन बल्लेबाजों को ज्यादा पसंद करते हैं जो दनादन बल्लेबाजी करते हैं और आकर्षक पारियां खेलते हैं। हर टीम में हर क्रम के लिए खास बल्लेबाज रखे जाते हैं क्योंकि टीम मैनेजमेंट को पता होता है कि, ये बल्लेबाज इस क्रम के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। आइपीएल में भी ऐसा ही है और हम आपको बताने जा रहे हैं कि, इस लीग में एक से लेकर 11वें क्रम तक बल्लेबाजी करते हुए किस बल्लेबाज ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की है। 

आइपीएल में अब तक पहले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वार्नर के नाम पर है। इस क्रम पर वार्नर ने सबसे ज्यादा 3843 रन बनाए हैं तो वहीं दूसरे क्रम पर सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल शिखर धवन ने किया है। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए धवन ने अब तक 4193 रन बनाए हैं। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सुरेश रैना के नाम पर सबसे ज्यादा रन हैं और इसकी संख्या 4931 है। वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल रोहित शर्मा ने किया है। रोहित शर्मा ने इस क्रम पर सबसे ज्यादा 2392 रन बनाए हैं। 

आइपीएल में पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन एम एस धौनी ने बनाए हैं और ये आंकड़ा 1923 रन का है। तो वहीं छठे नंबर पर 1244 रन बनाकर किरोन पोलार्ड पहले नंबर पर हैं। सातवें नंबर पर आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 572 रन बनाए हैं तो वहीं हरभजन सिंह ने आठवें नंबर पर सबसे ज्यादा 406 रन बनाए हैं। 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन मोहित शर्मा ने बनाए हैं। 

आइपीएल में 1 से 11वें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

1- डेविड वार्नर- (3843)

2- शिखर धवन- (4193)

3- सुरेश रैना- (4931)

4- रोहित शर्मा- (2392)

5- MS Dhoni (1923)

6- किरोन पोलार्ड- (1244)

7- आंद्रे रसेल- (572)

8- हरभजन सिंह- (406)

9- भुवनेश्वर कुमार (131)

10- प्रवीण कुमार- (86)

11- मोहित शर्मा- (30)

chat bot
आपका साथी