Ind vs Eng: मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, लार्ड्स टेस्ट में छोड़ा कपिल देव को पीछे

लार्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम महज 120 रन पर ही ढेर हो गई। 151 रन से जीत हासिल कर भारत ने सीरीज में बढ़त बनाई।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 01:31 AM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 01:37 AM (IST)
Ind vs Eng: मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, लार्ड्स टेस्ट में छोड़ा कपिल देव को पीछे
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज- फोटो ट्विटर पेज

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। लार्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम महज 120 रन पर ही ढेर हो गई। 151 रन से जीत हासिल कर भारत ने सीरीज में बढ़त बनाई।

भारतीय क्रिकेट टीम ने लार्ड्स के मैदान पर मैच के आखिरी दिन कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी उम्मीद कम ही की जा रही थी। पहले मेजबान टीम के सामने 298 रन का स्कोर खड़ा कर पारी घोषित की और फिर 120 रन पर इंग्लैंड की पूरी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। ये दोनों ही बातें पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले शायद ही किसी ने सोची थी। भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाते हुए 27 रन की मामूली बढ़त बनाई थी।

मोहम्मद सिराज ने कपिल को छोड़ा पीछे

लार्ड्स टेस्ट में सिराज ने पहली और दूसरी पारी में मिलाकर कुल 8 विकेट चटकाए। पहली पारी में उन्होंने 30 ओवर में 94 रन देकर 4 बल्लेबाजों का विकेट हासिल किया। वहीं दूसरी पारी में 10.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 32 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किए। इस मैच में दोनों पारी में मिलाकर 40.5 ओवर की गेंदबाजी की और 126 रन देते हुए 8 विकेट चटकाए। यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का इस मैदान पर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।

कपिल देव ने लार्ड्स में 53 ओवर की गेंदबाजी कर 168 रन देकर 8 बल्लेबाजों को आउट किया था। सिराज के 16 अगस्त को किए गए इस प्रदर्शन से पहले यह भारत की तरफ से किया गया सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन था। पूर्व दिग्गज आरपी सिंह ने 2007 में यहां दोनों पारी में 117 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे। वेंकटेश प्रसाद ने 1996 में 130 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे।

chat bot
आपका साथी