वर्ष 2018 में शमी ने किया ये कमाल, सभी भारतीय गेंदबाजों को पीछे छोड़ा

वर्ष 2018 भारतीय तेज गेंदबाज मो. शमी के लिए काफी अच्छा रहा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 07:02 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 07:27 PM (IST)
वर्ष 2018 में शमी ने किया ये कमाल, सभी भारतीय गेंदबाजों को पीछे छोड़ा
वर्ष 2018 में शमी ने किया ये कमाल, सभी भारतीय गेंदबाजों को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली, जेएनएन। इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में विदेशी धरती पर या घरेलू मैदान में भारतीय तेज गेंदबाज मो. शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में शमी को एक भी विकेट नहीं मिला लेकिन मैच के तीसरे दिन उन्हें दो सफलता मिली। इसके बाद वो टेस्ट क्रिकेट में वर्ष 2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शॉन मार्श का विकेट लेते ही उन्होंने ये उपलब्धि हासिल कर ली। 

शमी ने वर्ष 2018 में अब तक खेले 11* टेस्ट मैचों में कुल 40 विकेट झटके हैं। उनका औसत 28.42 का रहा है जबकि इकॉनामी रेट 3.35 का। इस वर्ष क्रिकेट से सबसे लंबे प्रारूप में उनका बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर पांच विकेट रहा है। फिलहाल अगर वो इस वर्ष छह विकेट और ले लेते हैं तो इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कगीसो रबादा हैं। रबादा ने 9 टेस्ट मैचों में अब तक कुल 46 विकेट लिए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर नाथन लियोन हैं जिनके नाम पर अब तक कुल 45 विकेट है। वैसे लियोन पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में रबादा को पीछे छोड़ सकते हैं। 

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में शमी से बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अश्विन हैं। उन्होंने अब तक इस वर्ष टेस्ट में कुल 39 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर बुमराह व ईशांत हैं जिनके नाम पर 37 विकेट हैं। हालांकि अभी इस वर्ष भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाना है जिसके बाद कई तरह से बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी