कोहली ने पिछली इतनी इंटरनेशनल पारियों ने नहीं लगाता है कोई शतक, लार्ड्स टेस्ट में भी रहे फ्लाप

India vs England साल 2019 के बाद से विराट कोहली के बल्ले से किसी भी प्रारूप में कोई शतक नहीं निकला है। विराट ने अपना आखिरी शतक कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 15 Aug 2021 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 15 Aug 2021 06:16 PM (IST)
कोहली ने पिछली इतनी इंटरनेशनल पारियों ने नहीं लगाता है कोई शतक, लार्ड्स टेस्ट में भी रहे फ्लाप
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। विराट कोहली पिछले कुछ वक्त से उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। रन मशीन के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर विराट कोहली के रन बनाने पर अंकुश सा लगा है और ये बात साफ तौर पर दिख रहा है। लार्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में विराट कोहली ने निराश किया खास तौर पर दूसरी पारी में जब टीम को बड़े स्कोर की जरूरत थी तब वो 20 रन बनाकर आउट हुए। वहीं पहली पारी में उन्होंने 42 रन का योगदान दिया था। यही नहीं साल 2019 के बाद से उनके बल्ले से किसी भी प्रारूप में कोई शतक नहीं निकला है। विराट ने अपना आखिरी शतक कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। 

इंग्लैंड की धरती पर विराट कोहली ने साल 2018 में टेस्ट सीरीज में धमाका किया था और जमकर रन बनाए थे। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि, वो कुछ वैसा ही कमाल करेंगे लेकिन अब तक तो उन्होंने निराश ही किया है। इंग्लैंड में पिछली तीन पारियों में उन्होंने 0, 42, 20 रन की पारी खेली है। अभी तीन टेस्ट मैच बचे हैं और आगे क्या होगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन फिलहाल तो विराट कोहली लंबे वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं और सबको इसका इंतजार है। 

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछली 49 पारियों में एक भी शतक नहीं लगाया है। साल 2019 से लेकर 2021 में अब तक विराट के बल्ले से शतक नहीं निकला है जिसका सबको बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले साल 2014 में विराट कोहली ने लगातार 25 पारियों में और साल 2011 में लगातार 24 पारियों में शतक नहीं लगाया था। अब तो उन्होंने अपने पिछले रिकॉर्ड को भी शतक नहीं लगाने के मामले में तोड़ दिया। 

Most consecutive innings without a century for Kohli

49- (2019/2021)

25- (2014)

24- (2011)

chat bot
आपका साथी