IPL 2020: केएल राहुल ने धमाकेदार शतक से सहवाग को छोड़ा पीछे, खेली पंजाब के लिए सबसे बड़ी पारी

पहले मैच में बड़ी पारी खेलने के चूके राहुल ने महज 69 गेंद पर 132 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान 14 चौके और 7 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 191.30 का रहा। यह इंडियन प्रीमियर लीग में राहुल का दूसरा शतक है।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 07:18 AM (IST)
IPL 2020: केएल राहुल ने धमाकेदार शतक से सहवाग को छोड़ा पीछे, खेली पंजाब के लिए सबसे बड़ी पारी
किंग्स इलेवन के कप्तान केएल राहुल (फोटो पीटीआइ)

नई दिल्ली, जेएनएन। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में पहला शतक जमाया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए राहुल ने धमाकेदार 132 रन की नाबाद पारी खेली। यह टूर्नामेंट में पंजाब की तरफ से किसी खेली गई किसी भी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है।

बैंगलोर के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 3 विकेट पर 206 रन का स्कोर खड़ा किया। ओपनिंग करने उतरे कप्तान केएल राहुल ने महज 69 गेंद पर 132 रन की पारी खेली। इसके अलावा पिछले मैच के हीरो मयंक अग्रवाल ने 26 जबकि निकोलस पूरन ने 17 रन बनाए।

राहुल की धमाकेदार कप्तानी पारी

पहले मैच में बड़ी पारी खेलने के चूके राहुल ने महज 69 गेंद पर 132 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान 14 चौके और 7 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 191.30 का रहा। यह इंडियन प्रीमियर लीग में राहुल का दूसरा शतक है। पिछले सीजन में मुंबई इंडियस के खिलाफ 100 रन की नाबाद पारी खेली थी। पंजाब की तरफ से सहवाग ने इससे पहले 122 रन की पारी खेली थी 132 रन बनाने के साथ ही राहुल पंजाब की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने।

राहुल ने खेली चौथी सबसे बड़ी पारी

आइपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए नाबाद 175 रन की पारी खेली थी। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए 158 रन की नाबाद पारी खेलने वाले ब्रैंडन मैक्कुलम हैं। तीसरा नंबर एबी डिविलियर्स का है जिन्होंने 133 रन की नाबाद पारी खेली थी। राहुल ने 132 रन की नाबाद पारी खेलकर चौथा स्थान हासिल कर लिया है।  

राहुल ने हासिल की खास उपलब्धि

बतौर कप्तान और बिना कप्तान रहते शतक लगाने वाले राहुल टूर्नामेंट के तीसरे बल्लेबाज बने हैं। हैदराबाद के डेविड वार्नर, पंजाब के वीरेंद्र सहवाग के बाद राहुल तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिसके नाम यह खास उपलब्धि हासिल की। 

यह भी देखें: KL Rahul का शतक, हासिल किया ये मुकाम, Murugan के आगे फेल हुई Virat की टीम

chat bot
आपका साथी