तीसरे T20I शतक से चूके केएल राहुल, लेकिन तूफानी पारी खेलकर कर दिया कमाल

KL Rahul Miss Century सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और तूफानी शतक ठोक दिया है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 09:03 PM (IST)
तीसरे T20I शतक से चूके केएल राहुल, लेकिन तूफानी पारी खेलकर कर दिया कमाल
तीसरे T20I शतक से चूके केएल राहुल, लेकिन तूफानी पारी खेलकर कर दिया कमाल

नई दिल्ली, जेएनएन। KL Rahul miss Century: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और तूफानी शतक ठोकने से चूक गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में लोकेश राहुल ने शानदार पारी खेली। केएल राहुल इस मैच में सिर्फ 9 रन से अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक लगाने से चूक गए। हालांकि, केएल राहुल ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम की काफी मदद की। 

दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल 56 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के लगाकर 91 रन के निजी स्कोर पर शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर विकेट के पीछे निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट हो गए। केएल राहुल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे पहले दो शतक जड़ चुके हैं। अगर आज केएल राहुल अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा कर लेते तो वे भारत के दूसरे और दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन जाते। केएल राहुल से पहले रोहित शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल और कोलिन मुनरो ने 3 या इससे ज्यादा शतक ठोके हैं। 

ये खिलाड़ी हो चुके हैं नर्वस 90s का शिकार

केएल राहुल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नर्वस नाइटीज का शिकार होने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। राहुल से पहले शिखर धवन और रोहित शर्मा 90 या इससे ज्यादा के स्कोर पर आउट हो चुके हैं। शिखर धवन दो बार 90 या इससे ज्यादा के स्कोर पर आउट हुए हैं। इस मैच में केएल राहुल 91 रन बनाए। इसी की मदद से भारत ने 241 रन का लक्ष्य वेस्टइंडीज के सामने रखा।  

T20I क्रिकेट में 90s पर आउट हुए भारतीय खिलाड़ी  

शिखर धवन - 90 रन बनाम श्रीलंका

रोहित शर्मा - 97 रन बनाम आयरलैंड 

शिखर धवन - 92 रन बनाम वेस्टइंडीज

केएल राहुल  - 91 रन vs बनाम वेस्टइंडीज

साल 2016 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले लोकेश राहुल ने अब तक खेले 34 मैचों में 43.77 के औसत से 1138 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 8 अर्धशतक जड़े हैं। इस मैच में लोकेश राहुल ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 50 छक्के भी पूरे किए। 

chat bot
आपका साथी