केएल राहुल ने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की, IPL 2020 में 600 रन पूरे किए

KXIP vs RR IPL 2020 किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल आइपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने इस लीग में अपने 600 रन पूरे कर लिए और विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:41 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:28 AM (IST)
केएल राहुल ने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की, IPL 2020 में 600 रन पूरे किए
IPL 2020 Kings Eleven Punjab batsman KL Rahul (Photo PTI)

नई दिल्ली, जेएनएन। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान केएल राहुल के लिए आइपीएल 2020 का सीजन काफी शानदार रहा है। वह रन बनाने के मामले में लगातार नंबर एक पोजिशन पर बने हुए हैं और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 46 रन की पारी खेलते हुए इस सीजन में अपने 600 रन भी पूरे कर लिए। केएल इस सीजन में 600 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आइपीेएल 2020 की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 13 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 641 रन बनाए हैं। उनका औसत 58.27 का रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 130.54 का है। 

केएल राहुल ने अपने आइपीएल करियर में दूसरी बार 600 रन का आंकड़ा छूआ है। साल 2018 में भी उन्होंने 14 मैचों में भी 659 रन बनाए थे। अब 2020 में भी उन्होंने ये कमाल कर दिखाया है। केएल राहुल आइपीएल के दो सीजन में 600 रन बनाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली ने साल 2013 और 2016 में ये कमाल किया था। विराट के बाद केएल राहुल आइपीएल के दो सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 

आइपीएल के एक सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

सचिन तेंदुलकर (2010)

विराट कोहली (2013)

रॉबिन उथप्पा (2014)

विराट कोहली (2016)

रिषभ पंत (2018)

केएल राहुल (2018)

अंबाती रायुडू (2018)

केएल राहुल (2020)

केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से दो सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल से पहले शॉन मार्श ने साल 2008 में ये कमाल किया था, लेकिन अब राहुल ने दो बार ऐसा करके मार्श को पीछे छोड़ दिया। 

आपक बता दें कि पंजाब ने आइपीेएल 2020 के अपने 13वें लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 185 रन का अच्छा स्कोर बनाया था, लेकिन राजस्थान की टीम ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। 

chat bot
आपका साथी