केएल राहुल ने विराट का रिकॉर्ड तोड़ा, 4 रन बनाकर भी टी20 में हासिल कर ली यह खास माइलस्टोन

IPL 2021 पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और सिर्फ चार रन ही बना पाए लेकिन इस छोटी सी पारी के बाद भी उन्होंने टी20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया और कोहली को पीछे छोड दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 04:40 PM (IST)
केएल राहुल ने विराट का रिकॉर्ड तोड़ा, 4 रन बनाकर भी टी20 में हासिल कर ली यह खास माइलस्टोन
केएल राहुल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने आइपीएल 2021 के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज 4 रन की पारी खेली। 6 गेंदों का सामना करते हुए राहुल ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर अपना कैच केदार जाधव को थमा दिया। अब केएल राहुल बेशक अपनी टीम के लिए इस मैच में स्कोर नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने एक कमाल का रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर लिया। 

केएल राहुल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा

हैदराबाद के खिलाफ चार रन की पारी के साथ केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए। वो बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे कम पारी में टी20 क्रिेकेट में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर था जिन्होंने 167 पारियों में टी20 क्रिकेट में 5000 रन बनाए थे। वहीं तीसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं जिन्होंने 173 पारियों में ये कमाल किया था। 

टी20 में सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज-

केएल राहुल - 143 पारी

विराट कोहली - 167 पारी

सुरेश रैना  - 173 पारी

शिखर धवन- 181 पारी

रोहित शर्मा - 188 पारी

केएल राहुल ने शॉन मार्श को पीछे छोड़ा

केएल राहुल बेशक बतौर भारतीय बल्लेबाज टी20 क्रिेकेट में सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं, लेकिन ओवरऑल अगर बात करें तो वो इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 में क्रिस गेल ने सबसे कम पारियों में 5000 रन पूरे किए थे और उन्होंने इसके लिए 132 पारियां खेली थीं। वहीं तीसरे नंबर पर शॉन मार्श हैं जिन्होंने 144 पारियों में ये कमाल किया था। राहुल ने 143 पारियों में 5000 रन पूरे किए हैं। 

टी20 क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज-

क्रिस गेल - 132 पारियां

केएल राहुल - 143 पारियां

शॉन मार्श - 144 पारियां

बाबर आजम - 145 पारियां

आरोन फिंच - 159 पारियां

chat bot
आपका साथी