किंग्स इलेवन पंजाब ने बनाया IPL 2020 में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर, जड़े 9 चौके-छक्के

IPL 2020 राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आइपीएल 2020 के 9वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने एक बड़ा रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट का अपने नाम किया। पंजाब की टीम ने आइपीएल के इस सीजन में सबसे बड़ा स्कोर पावरप्ले में बनाया है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 08:10 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 08:10 PM (IST)
किंग्स इलेवन पंजाब ने बनाया IPL 2020 में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर, जड़े 9 चौके-छक्के
IPL 2020 का सबसे बड़ा स्कोर पावरप्ले में बन गया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में खेला जा रहा है। यूएई के दुबई, शारजाह और अबू धाबी में आइपीएल 2020 के सभी मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में दुबई और अबू धाबी की पिच तो ठीक हैं, लेकिन शारजाह की पिच को गेंदबाजों के लिए कब्रगाह बताया जा रहा है, जिसका नतीजा भी देखने को मिला है। आइपीएल 2020 का दूसरा ही मैच शारजाह में खेला जा रहा है और इसी मैच में एक रिकॉर्ड बन गया है।

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आइपीएल 2020 का नौवां मैच शारजाह में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले 6 ओवर में बिना विकेट खोकर 60 रन बना दिए। इसी के साथ आइपीएल 2020 में पहले 6 ओवर के पावरप्ले में बनाया गया ये सबसे बड़ा स्कोर था। ये रिकॉर्ड किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम था, जिसने 59 रन बनाए थे और एक विकेट खोया था।

किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से पहले 6 ओवर में मयंक अग्रवाल ने 29 रन बनाए, जबकि केएल राहुल के बल्ले से 26 रन निकले। इस दौरान दोनों ने कुल मिलाकर 9 चौके-छक्के जड़े। इससे पहले भी इस मैदान पर 50 से ज्यादा पावरप्ले में बन चुके हैं। ऐसे में ये पिच और ये छोटा मैदान गेंदबाजों के लिए कब्रगाह कहा जाता है। IPL 2020 के करीब एक दर्जन मैच यहां खेले जाने हैं, जिनमें देखने को मिलेगा। 

Highest Powerplay score in IPL 2020

60/0 किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स, शारजाह 

59/1 मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, अबू धाबी 

54/1 राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, शारजाह 

53/0 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, दुबई

53/0 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, शारजाह  

chat bot
आपका साथी