इस बल्लेबाज ने ठोका IPL 2021 का तीसरा शतक, बना दिया सीजन का सबसे बड़ा स्कोर

IPL 2021 इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से दूसरा शतक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने जड़ा है। उन्होंने महज 56 गेंदों में शतक ठोककर सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे में हाहाकार मचाया है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 05:13 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 05:13 PM (IST)
इस बल्लेबाज ने ठोका IPL 2021 का तीसरा शतक, बना दिया सीजन का सबसे बड़ा स्कोर
Jos Buttler ने शतक ठोका है (फोटो IPL ट्विटर)

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2021: इंग्लैंड की टीम के दमदार बल्लेबाज जोस बटलर, जिन्हें दूसरा 360 डिग्री प्लेयर कहा जाता है, उन्होंने खुद के ऊपर लगे ग्रहण को धोने का काम किया है। जोस बटलर ने अपने टी20 करियर का पहला शतक ठोक दिया है। आइपीएल 2021 के 28वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जोस बटलर ने तूफानी शतक ठोककर आलोचकों को करार जवाब दिया है और साबित किया है कि वे कितने दमदार खिलाड़ी हैं।

जोस बटलर ने इस मैच की शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की और 39 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अर्धशतक को शतक में बदलने के लिए उन्होंने महज 17 गेंदों का इस्तेमाल किया और राजस्थान रॉयल्स के लिए आइपीएल 2021 का दूसरा शतक ठोक दिया। जोस बटलर का आइपीएल ही नहीं, बल्कि टी20 क्रिकेट में ये पहला शतक है। उन्होंने अभी तक न तो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में और न ही फ्रेंचाइजी क्रिकेट यानी टी20 लीग में कोई शतक ठोका था। 260 टी20 मैचों के बाद बटलर के बल्ले से ये पहला शतक निकला है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज जोस बटलर ने 56 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से अपना पहला शतक पूरा किया। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 178.57 का था। आइपीएल 2021 के सीजन का ये तीसरा शतक है। उनसे पहले उन्हीं की टीम के कप्तान संजू सैमसन ने शतक ठोका था, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के ओपनर देवदत्त पडिक्कल भी इस सीजन में शतक ठोक चुके हैं। इस तरह राजस्थान के लिए इस सीजन का ये दूसरा शतक था।

बटलर 64 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 124 रन बनाकर आउट हुए। ये आइपीएल 2021 के सीजन का सबसे बड़ा निजी स्कोर है। उनसे पहले राजस्थान की टीम के कप्तान संजू सैमसन ने 119 रन बनाए थे, जबकि 101 रन की पारी देवदत्त पडिक्कल ने खेली थी। वहीं, फाफ डुप्लेसिस 95 रन की पारी खेलने में सफल हुए थे। इस आइपीएल में अब तक 4 बार 90 रन से ज्यादा स्कोर हुआ है, लेकिन वे खिलाड़ी शतक नहीं बना सके हैं। 

chat bot
आपका साथी