जेम्स एंडरसन ने बनाया World Record, ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ा

अपनी स्विंग से दुनिया भर के बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने वाले एंडरसन यह रिकॉर्ड बनाने के लिए कुल 143 मैच खेले।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 03:49 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 05:20 PM (IST)
जेम्स एंडरसन ने बनाया World Record, ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ा
जेम्स एंडरसन ने बनाया World Record, ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली, [जागरण स्पेशल]। एलिस्टेयर कुक के विदाई मैच को जेम्स एंडरसन ने अपने लिए यादगार बना लिया। इस मैच में इंग्लैंड के इस तेज़ गेंदबाज़ ने इतिहास रचते हुए एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जेम्स एंडरसन अब दुनिया में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं। एंडरसन ने ग्लेन मैक्ग्रा के 563 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अब जेम्स एंडरसन के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 564 विकेट हो गए हैं। 

एंडरसन ने ऐसे बनाया विश्व रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेेने वाले तेज़ गेंदबाज़

जेम्स एंडरसन- 143 टेस्ट- 564 विकेट

ग्लेन मैक्ग्रा- 124 टेस्ट- 563 विकेट

कर्टनी वॉल्श- 132 टेस्ट- 519 विकेट

कपिल देव- 131 टेस्ट- 434 विकेट

रिचर्ड हेडली- 86 टेस्ट- 431 विकेट

एंडरसन ने कल की थी मैक्ग्रा के रिकॉर्ड की बराबरी

जेम्स एंडरसन ने पांचवें टेस्ट मैच की चौथी पारी में सोमवार को दो विकेट लेने के साथ ही आस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। मैक्ग्रा ने अपने टेस्ट करियर में 563 विकेट चटकाए थे। एंडरसन दूसरी पारी में पुजारा का विकेट लेते ही मैक्ग्रा के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गए थे। इसके बाद उन्होंने मो. शमी का विकेट लेकर मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पांचवें टेस्ट मैच से पहले  एंडरसन ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर कुल 559 विकेट लिए थे। मैच की दूसरी और चौथी पारी में दो-दो विकेट लेकर वह मैकग्रा के बराबर आ गए। अपनी स्विंग से दुनिया भर के बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने वाले एंडरसन यह रिकॉर्ड बनाने के लिए कुल 143 मैच खेले, जबकि अपनी सटीक लाइन एवं लैंथ के लिए प्रसिद्ध मैक्ग्रा ने केवल 124 मैचों में भी इतने विकेट लिए थे। मैक्ग्रा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में खेला था।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी