जेम्स एंडरसन ने एशियाई धरती पर टेस्ट में किया बेस्ट प्रदर्शन और सबसे ज्यादा उम्र में किया बड़ा कमाल

SL vs Eng इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में एशियाई धरती पर टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट मे एशिया में वो ऐसा कमाल करने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज भी बने।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 04:35 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 07:33 PM (IST)
जेम्स एंडरसन ने एशियाई धरती पर टेस्ट में किया बेस्ट प्रदर्शन और सबसे ज्यादा उम्र में किया बड़ा कमाल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज (जेम्स एंडरसन)

नई दिल्ली, जेएनएन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट लिए और एशियाई धरती पर टेस्ट क्रिकेट में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 29 ओवर में 40 रन देकर 6 विकेट हासिल किया और उनका इकॉनामी रेट सिर्फ 1.40 का रहा और इस दौरान उन्होंने 13 मेडन ओवर फेंके। 

एशियाई धरती पर टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन एशियाई धरती पर किसी टेस्ट मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बने। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में छह विकेट लिए और इस दौरान उनकी उम्र 38 साल 176 दिन था। उन्होंने सर रिचर्ज हेडली का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने एशियाई धरती पर ये कमाल 37 साल 144 दिन की उम्र में किया था। 

एशिया में टेस्ट में सबसे ज्यादा उम्र में पांच विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज- 

जेम्स एंडरसन - 38 साल 176 दिन

सर रिचर्ज हेडली - 37 साल 144 दिन

लासिथ मलिंगा - 36 साल 9 दिन

क्रिस मार्टिन - 35 साल 329 दिन

कर्टनी वाल्श - 35 साल 30 दिन

जेम्स एंडरसन ने ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ा- 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने के मामले में एंडरसन ने ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया और उन्होंने 30वीं बार ये कमाल किया। मैक्ग्रा ने 29 बार टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने का कमाल किया था। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम पर है और उन्होंने 67 बार ये कमाल किया था। वहीं बतौर तेज गेंदबाज एंडरसन टेस्ट क्रिेकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। तेज गेंदबाज के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर रिचर्ड हेडली हैं जिन्होंने 36 बार ये कमाल किया था। 

टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज-

67- मुथैया मुरलीधऱन (230 inns)

37- शेन वॉर्न (273 inns)

36- रिचर्ड हेडली (150 inns)

35- अनिल कुंबले (236 inns)

34- रंगना हेराथ (170 inns)

30- जेम्स एंडरसन (292 inns)

29- ग्लेन मैक्ग्रा (243 inns)

जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं और टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने का मामले में वो चौथे नंबर (606 विकेट) पर हैं। 

chat bot
आपका साथी