इशांत के दम से इंग्लैंड के बल्लेबाज हुए बेदम, कर दी खतरनाक गेंदबाजी

दूसरी पारी में इशांत शर्मा ने पांच विकेट लिए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 03 Aug 2018 10:02 PM (IST) Updated:Sat, 04 Aug 2018 10:34 AM (IST)
इशांत के दम से इंग्लैंड के बल्लेबाज हुए बेदम, कर दी खतरनाक गेंदबाजी
इशांत के दम से इंग्लैंड के बल्लेबाज हुए बेदम, कर दी खतरनाक गेंदबाजी

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का दम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में देखने को मिला। इशांत ने धारदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों को बेदम कर दिया और कुल पांच विकेट चटकाए। दूसरी पारी में इशांत की गेंदबाजी देखने लायक थी और उनका अनुभव साफ नजर आ रहा था। इशांत की घातक गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम दूसरी पारी में सिर्फ 180 रन ही बना पाई। 

इशांत ने किए पांच शिकार

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने मैच की दूसरी पारी में पांच इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर भारतीय टीम को बड़ी राहत दी। इशांत ने 13 ओवर में 51 रन देते हुए पांच विकेट लिए और उनका इकॉनामी रेट 3.92 का रहा। पहली पारी में भी उन्होंने 17 ओवर में 46 रन देकर एक विकेट लिए थे। इस मैच की दोनों पारियों में इशांत ने कुल छह विकेट लिए। 

इशांत के शिकार बने ये बल्लेबाज

इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मलान को 20 रन पर रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया। जॉनी बेयरस्टो 28 रन बनाकर इशांत की गेंद पर धवन के हाथों लपके गए। इशांत ने बेन स्टोक्स को छह रन पर विराट के हाथों जबकि जोस बटलर को एक रन पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवा दिया। उनका पांचवा शिकार बने निचले क्रम के बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड जो 11 रन बनाकर धवन के हाथों लपके गए। 

31वें ओवर में इशांत ने किया कमाल

मैच की दूसरी पारी का 31वां ओवर फेंकने इशांत शर्मा आए। ये ओवर भारतीय टीम और इशांत के लिए बेहद शुभ साबित हुआ और मैच का रुख यहीं से पलट गया। इस ओवर की दूसरी गेंद पर इशांत ने जॉनी बेयरस्टो को 28 रन पर धवन के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स को इशांत ने अपना शिकार बनाया और 6 रन के स्कोर पर विराट के हाथों कैच करवा दिया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर इशांत ने जोस बटलर को सिर्फ एक पर पर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवा कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस ओवर में तीन विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी