धौनी ने केकेआर से लिया 8 साल पुराना बदला, बतौर कप्तान टी20 प्रारूप के 300वें मैच में किया कमाल

IPL 2021 Final CSK vs KKR महेंद्र सिंह धौनी ने टी20 प्रारूप में बतौर कप्तान अपने 300वें मैच में कमाल कर दिया और सीएसके को चौथी बार आइपीएल का खिताब दिलाया। साल 2012 में सीएसके को फाइनल में केकेआर ने हराया था और अब धौनी ने इन्हें हरा दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 11:27 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 11:27 PM (IST)
धौनी ने केकेआर से लिया 8 साल पुराना बदला, बतौर कप्तान टी20 प्रारूप के 300वें मैच में किया कमाल
कप्तान धौनी अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। IPL 2021 Final CSK win title: महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने जिस स्वैग के साथ आइपीएल 2021 सीजन की शुरुआत की थी समापन भी उसी अंदाज में हुआ। फाइनल मैच में सीएसके ने केकेआर को हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया। इस मैच में एक वक्त पर जब केकेआर के ओपनर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे तब ऐसा लग रहा था कि कहीं सीएसके के हाथ से मैच फिसल ना जाए, लेकिन धौनी को ऐसे ही दुनिया का बेहतरीन कप्तान नहीं कहा जाता। टीम के लिए शुरू में स्थिति काफी विपरीत थी, लेकिन धौनी ने संयमता से बेहतरीन कप्तानी करते हुए टीम को जीत दिलाई। 

सीएसके चौथी बार बनी चैंपियन, धौनी का बदला हुआ पूरा

साल 2012 में सीएसके और केकेआर के बीच इससे पहले फाइनल मैच खेला गया था तब गौतम गंभीर की कप्तानी में धौनी की टीम को हार मिली थी। अब 8 साल के बाद ये टीमों एक-दूसरे के सामने फाइनल में थी और धौनी ने केकेआर के हराकर अपना पुराना बदला पूरा कर लिया। सीएसके ने आइपीएल 2021 का खिताब जीता और ये चौथा मौका था जब इस टीम ने ये कमाल किया। सीएसके ने इससे पहले साल 2010, 2011 और 2018 में धौनी की कप्तानी में ही ये कमाल किया था। अब एक बार फिर से महज दो सीजन के बाद धौनी का बतौर कप्तान जलवा देखने को मिला। 

टी20 प्रारूप में बतौर कप्तान धौनी का ये 300वां मुकाबला था। ये मुकाबला धौनी के लिए एतिहासिक था और इसका समापन भी उन्होंने जबरदस्त अंदाज में किया और केकेआर को हरा कर खिताब जीता। इस मैच में पहले खेलते हुए सीएसके ने 20 ओवर में डुप्लेसिस की बेहतरीन पारी के दम पर 192 रन का विशाल स्कोर बनाया। गिल और वेंकटेश ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। गिल ने 51 रन जबकि वेंकटेश ने 50 रन की पारी खेली, लेकिन इनके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और मैच 27 रन से गवां दिया। 

IPL की विजेता और उपविजेता टीमों की लिस्ट

2008 - राजस्थान रायल्स - चेन्नई सुपर किंग्स

2009 - डेक्कन चार्जर्स - रायल चैलेंजर्स बैंगलोर

2010 - चेन्नई सुपर किंग्स - मुंबई इंडियंस

2011 - चेन्नई सुपर किंग्स - रायल चैलेंजर्स बैंगलोर

2012 - कोलकाता नाइट राइडर्स - चेन्नई सुपर किंग्स

2013 - मुंबई इंडियंस - चेन्नई सुपर किंग्स

2014 - कोलकाता नाइट राइडर्स - किंग्स इलेवन पंजाब

2015 - मुंबई इंडियंस - चेन्नई सुपर किंग्स

2016 - सनराइजर्स हैदराबाद - रायल चैलेंजर्स बैंगलोर

2017 - मुंबई इंडियंस - राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स

2018 - चेन्नई सुपर किंग्स - सनराइजर्स हैदराबाद

2019 - मुंबई इंडियंस - चेन्नई सुपर किंग्स

2020 - मुंबई इंडियंस - दिल्ली कैपिटल्स

2021 - चेन्नई सुपर किंग्स- कोलकाता नाइट राइडर्स

chat bot
आपका साथी