रोहित शर्मा ने तोड़ा सुरेश रैना का रिकार्ड साथ ही KKR के खिलाफ 100 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने

IPL 2021 रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 34वें लीग मैच में सुरेश रैना का रिकार्ड तोड़ दिया और इस लीग में रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए। इसके अलावा वो केकेआर के खिलाफ 100 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:29 PM (IST)
रोहित शर्मा ने तोड़ा सुरेश रैना का रिकार्ड साथ ही KKR के खिलाफ 100 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (फोटो- एएनआई)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी पारी के दौरान सुरेश रैना का रिकार्ड तोड़ दिया। इसके बाद वो आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। इसके अलावा अपनी इस पारी के दौरान चार चौके लगाते ही वो केकेआर के खिलाफ आइपीएल में 100 चौके पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। 

रोहित शर्मा ने तोड़ा सुरेश रैना का रिकार्ड

रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान सुरेश रैना का रिकार्ड तोड़ डाला और इस लीग में रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए। आइपीएल में अब तक रोहित शर्मा के 5509 रन हो चुके हैं। वहीं सुरेश रैना के इस लीग में अब तक कुल 5495 रन हैं। इस लीग में सबसे ज्यादा रन अभी विराट कोहली के नाम है जिन्होंने कुल 6081 रन बनाए हैं। वहीं शिखर धवन 5619 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। सुरेश रैना 5495 रन के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। रोहित शर्मा ने इस लीग में अब तक 208 मैचों में 31.66 की औसत से इतने रन बनाए हैं। उनके नाम पर इस लीग में अब तक सिर्फ एक शतक दर्ज है। 

आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-

6081 रन- विराट कोहली

5619 रन- शिखर धवन

5508 रन- रोहित शर्मा 

5495 रन- सुरेश रैना

5477 रन- डेविड वार्नर 

केकेआर के खिलाफ 100 चौके हिटमैन ने किए पूरे

इस मैच में कोलकाता के खिलाफ 4 चौके लगाते ही रोहित शर्मा ने आइपीएल में इस टीम के खिलाफ 100 चौके लगाने का कमाल किया। इसके साथ ही वो केकेआर के खिलाफ 100 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। वहीं रोहित शर्मा ने इस मैच में केकेआर के खिलाफ अपने 1000 रन भी पूरे किए और इस लीग में किसी एक टीम के खिलाफ ये आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। 

chat bot
आपका साथी