रिषभ पंत IPL प्लेआफ में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान बने, बना डाला सबसे बड़ा रिकार्ड

रिषभ पंत ने इस मैच में बेहद सावधानी पूर्वक अपनी पारी के आगे बढ़ाते हुए 35 गेंदों पर 2 छक्के व 3 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। उनकी इस पार के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 09:32 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 09:32 PM (IST)
रिषभ पंत IPL प्लेआफ में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान बने, बना डाला सबसे बड़ा रिकार्ड
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत (फोटो- एएनआई)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। दिल्ली कैपटिल्स के कप्तान रिषभ पंत ने आइपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचने में बड़ी भूमिका निभाई। रिषभ पंत ने इस मैच में बेहद सावधानी पूर्वक अपनी पारी के आगे बढ़ाते हुए 35 गेंदों पर 2 छक्के व 3 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। इस मैच में पृथ्वी शा ने भी अच्छी पारी खेली और 60 रन बनाए। 

आइपीएल प्लेआफ में अर्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान बने रिषभ पंत

रिषभ पंत इस लीग में प्लेआफ में किसी भी टीम की तरफ से सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बने साथ ही साथ उन्होंने प्लेआफ मैच में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान बनने का भी गौरव हासिल किया। रिषभ पंत ने 24 साल 6 दिन की उम्र में प्लेआफ मैच में अर्धशतक लगाकर ये मुकाम हासिल किया। वो अब आइपीएल के प्लेआफ मैच में सबसे कम उम्र में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। 

इस मैच में इस टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शा ने 60 रन की शानदार पारी खेली थी, लेकिन टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी नहीं चल पाए थे और वो एक रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में अक्षर पटेल को पहले प्रमोट गिया गया, लेकिन उन्होंने निराश किया और 10 रन पर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद कप्तान रिषभ पंत ने शिमरोन हेटमायर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 83 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम के स्कोर को संभाला। हेटमायर ने भी 24 गेंदों पर एक छक्के व दो चौकों की मदद से 37 रन की पारी खेली। 

chat bot
आपका साथी