T20WC 2021 के लिए भारतीय टीम में चयनित होने के बाद गायब हुआ मुंबई के इस बल्लेबाज का फार्म, कर रहे निराश

IPL 2021 में सूर्यकुमार यादव ने अब तक 9 मैचों में 20.11 की औसत से 181 रन ही बनाए हैं। अगर सूर्यकुमार यादव आगे के मैचों में अपने बल्ले की चमक नहीं बिखेर पाते हैं तो वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना उनके लिए आसान नहीं रह जाएगा।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:01 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:01 PM (IST)
T20WC 2021 के लिए भारतीय टीम में चयनित होने के बाद गायब हुआ मुंबई के इस बल्लेबाज का फार्म, कर रहे निराश
मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। मुंबई इंडियंस ने आइपीएल 2021 के 34वें मुकाबले में केकेआर के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए। मुंबई की तरफ से इस मैच में क्विंटर डिकाक ने शानदार पारी खेली और 42 गेंदोँ पर 3 छक्के व 4 चौकों की मदद से 55 रन का योगदान दिया। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 33 रन की पारी खेली। इस मैच में एक बार फिर से मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बेहद निराश किया। उन्होंने इस मैच में 10 गेंदों का सामना करते हुए महज 5 रन का योगदान दिया।

सूर्यकुमार यादव का चयन टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया में आइपीएल के 14वें सीजन के यूएई लेग से पहले ही हुआ था। टी20 वर्ल्ड कप में चयन होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए यूएई लेग में अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही उन्होंने बेहद निराश किया है। यूएई में इससे पहले सीएसके के खिलाफ सूर्यकुमार ने 7 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 3 रन बनाए थे तो वहीं उन्होंने केकेआर के खिलाफ 5 रन पारी खेली। 

वैसे सूर्यकुमार यादव इस सीजन में अब तक कुछ खास कर भी नहीं पाए हैं। मुंबई के लिए खेले अब तक के 9 मैचों में उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक केकेआर के खिलाफ लगाया था और उसके बाद से उनका बल्ला लगभग खामोश ही रहा है। आइपीएल 2021 में सूर्यकुमार यादव ने 9 मैचों में 20.11 की साधारण औसत से 181 रन ही बनाए हैं। अगर सूर्यकुमार यादव आगे के मैचों में अपने बल्ले की चमक नहीं बिखेर पाते हैं तो वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना उनके लिए आसान नहीं रह जाएगा। 

आइपीएल 2021 के पिछले 9 मैचों में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन-

रन (बाल) विरुद्ध टीम

5 (10) vs KKR

3 (7) vs CSK

3 (3) vs CSK

16 (10) vs RR

33 (27) vs PBKS

24 (15) vs DC

10 (6) vs SRH

56 (36) vs KKR

31 (23) vs RCB

chat bot
आपका साथी