IPL 2021: मनीष पांडे व बेयरस्टो की पारी बचा नहीं सकी हैदराबाद को, केकेआर ने जीता 100वां मैच

IPL 2021 केकेआर ने हैदराबाद को हराकर आइपीएल में अपना 100वां जीता। इस तरह से वो इस लीग में 100 मैच जीतने वाली तीसरी टीम बन गई। वहीं मनीष पांडे ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर हैदराबाद को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:50 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:50 AM (IST)
IPL 2021: मनीष पांडे व बेयरस्टो की पारी बचा नहीं सकी हैदराबाद को, केकेआर ने जीता 100वां मैच
मनीष पांडे ने केकेआर के खिलाफ नाबाद 61 रन की पारी खेली (एपी फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2020 के तीसरे लीग मुकाबले में केकेआर के खिलाफ हैदराबाद की टीम को 10 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली जबकि जॉनी बेयरस्टो ने भी अर्धशतक लगाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए और केकेआर ने आइपीएल में अपनी 100वीं जीत दर्ज की। केकेआर आइपीएल में 100 मैच जीतने वाली तीसरी टीम बनी और उससे पहले मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स इस लीग में 100 से ज्यादा मैच जीत चुके हैं। 

मनीष पांडे का नाबाद अर्धशतक

केकेआर ने पहली पारी में नीतिश राणा और राहुल त्रिपाठी के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 187 रन बनाए थे और इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी। इस टीम के लिए मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलते हुए नाबाद 61 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 44 गेंदों का सामना किया। मनीष पांडे ने 3 छक्के व 2 चौके भी जड़े  और आखिरी तक नाबाद रहे। 

मनीष पांडे आइपीएल में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 12वीं बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेलने का कमाल किया और मिचेल मार्श की बराबरी कर डाली। मार्श ने भी इस लीग में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 12 बार ये कमाल किया है। वहीं आइपीएल में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार 50 प्लस का स्कोर करने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना हैं जिन्होंने 38 बार ये कमाल किया हो तो वहीं दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने 21 बार जबकि विराट कोहली ने 20 बार ये उपलबल्धि हासिल की है और तीसरे नंबर पर हैं। अब मनीष पांडे व मिचेल मार्श संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। 

मनीष पांडे के अलावा बेयरस्टो ने भी अच्छी कोशिश की और 3 छक्के व 5 चौकों की मदद से 40 गेंदों पर 55 रन बनाए। साहा ने ओपनिंग करते हुए 7 रन जबकि वार्नर भी 3 रन पर आउट हुए। इसके अलावा मो. नबी ने 14 रन, विजय शंकर ने 11 रन जबकि अब्दुल समद ने महज 8 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से नाबाद 19 रन बनाए, लेकिन हैदराबाद नहीं जीत पाई। 

chat bot
आपका साथी