रितुराज गायकवाड़ ने IPL 2021 में बनाए सबसे ज्यादा रन, सबसे कम उम्र में आरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज बने

रितुराज ने फाइनल मैच में खेले अपनी पारी के दम पर इस सीजन का आरेंज कैप अपने नाम कर लिया। वो इस लीग में सबसे कम उम्र में आरेंज कैप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने और उन्होंने 24 साल 257 दिन की उम्र में ये कमाल किया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:41 AM (IST)
रितुराज गायकवाड़ ने IPL 2021 में बनाए सबसे ज्यादा रन, सबसे कम उम्र में आरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज बने
रितुराज गायकवाड़ ने आइपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाए (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। IPL 2021 Orange Cap Winner: चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ओपनर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ के लिए आइपीएल 2021 का सीजन जबरदस्त बीता और उन्होंने इस सीजन में अपनी टीम के लिए जमकर रन बनाए। हालांकि फाइनल मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए 27 गेंदों पर एक छक्का व तीन चौकों की मदद से 32 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने इस सीजन का आरेंज कैप अपने नाम कर लिया। वो इस लीग में सबसे कम उम्र में आरेंज कैप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने और उन्होंने 24 साल 257 दिन की उम्र में ये कमाल किया। 

सबसे कम उम्र में रितुराज गायकवाड़ ने IPL में जीता आरेंज कैप

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में रितुराज गायकवाड़ ने खेली अपनी पारी के दम पर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने में सफलता अर्जित की। इसके बाद फाइनल मैच में 86 रन की पारी खेलकर डुप्लेसिस रितुराज के काफी करीब आ गए और 16 मैचों में 633 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। वहीं इस बार केएल राहुल ने 13 मैचों में 626 रन बनाए और तीसरे स्थान पर रहे। रितुराज ने इस सीजन के 16 मैचों में 45.35 की औसत से 635 रन बनाए। इस सीजन में उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक भी लगाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 101 रन रहा। उन्होंने इस सीजन में 64 चौके व 23 छक्के लगाए। 

आइपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-

रितुराज गायकवाड़- 635 रन

फाफ डुप्लेसिस- 633 रन

केएल राहुल- 626 रन

शिखर धवन- 587 रन

ग्लेन मैक्सवेल- 513 रन

आइपीएल के हर सीजन में आरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

2008: शान मार्श

2009: मैथ्यू हेडेन

2010: सचिन तेंदुलकर

2011: क्रिस गेल

2012: क्रिस गेल

2013: माइक हसी

2014: राबिन उथप्पा

2015: डेवड वार्नर

2016: विराट कोहली

2017: डेविड वार्नर

2018: केन विलियमसन

2019: डेविड वार्नर

2020: केएल राहुल

2021: रितुराज गायकवाड़

आइपीएल में आरेंज कैप जीतने वाले भारतीय बल्लेबाज-

2010 - सचिन तेंदुलकर

2014 - राबिन उथप्पा

2016 - विराट कोहली

2020 - केएल राहुल

2021 - रितुराज गायकवाड़

chat bot
आपका साथी